- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ऋतिक रोशन नहीं इस सुपरस्टार संग मेकर्स बनाना चाहते थे कहो ना प्यार है, शूट किए थे फिल्म के 2 Climax
ऋतिक रोशन नहीं इस सुपरस्टार संग मेकर्स बनाना चाहते थे कहो ना प्यार है, शूट किए थे फिल्म के 2 Climax
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म कहो न प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) की रिलीज हो 23 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की ये फिल्म 14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर दिया था। आपको जानकार हैरानी होगी ये फिल्म ऋतिक रोशन के लिए नहीं थी बल्कि इसका पहला ऑफर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को दिया गया था, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया और राकेश रोशन ने इसी फिल्म के जरिए फिर अपने बेटे को लॉन्च किया। ये फिल्म उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इस फिल्म को 10 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 80 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म के 23 साल पूरे होने पर आज आपको इस पैकेज में फिल्म से जुड़े 8 Facts बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1. कहा जाता है कि कहो ना प्यार है से राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को लॉन्च किया, लेकिन इस फिल्म के लिए पहली पसंद ऋतिक नहीं बल्कि शाहरुख खान थे। लेकिन बात नहीं बनी फिल्म ऋतिक की रिक्वेस्ट पर पापा राकेश ने उन्हें इसी फिल्म से लॉन्च किया।
2. राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस फिल्म को बनाने का आइडिया 1969 में आई राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की फिल्म आराधना से आया था। आराधना उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है।
3. राकेश रोशन ने इस फिल्म के लिए करीना कपूर को साइन किया। करीना ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी, लेकिन उनकी मां बबिता ने शूटिंग के दौरान अपनी मर्जी चलाने की बहुत ज्यादा कोशिश की, जो रोशन को पसंद नहीं आई। उन्होंने करीना को फिल्म से आउट कर अमीषा पटेल को साइन किया था।
4. इस फिल्म ने रिलीज के बाद अपने नाम जितने रिकॉर्ड किए शायद ही बॉलीवुड की किसी फिल्म के नाम होंगे। इस फिल्म ने कुल 102 अवॉर्ड्स जीते थे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं। 2002 में फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में ही दर्ज हैं।
5. आपको जानकर हैरानी होगी कि कहो ना प्यार है की रिलीज के साथ ही ऋतिक रोशन रातोंरात स्टार बन गए थे। उनके पीछे लड़कियां इतनी ज्यादा दीवानी हो गई थी उन्हें करीब 30 हजार मैरिज के प्रपोजल मिले थे। हालांकि, उन्होंने शादी अपनी गर्लफ्रेंड सुजैन खान से की थी।
6. इस फिल्म से जुड़ी एक खास जानकारी जो शायद ही किसी को पता हो, वह यह है कि इसके दो क्लाइमैक्स शूट किए गए थे। एक क्लाइमैक्स में राज की मौत हो जाती है और सोनिया अकेली रह जाती है और दूसरे क्लाइमैक्स में राज-सोनिया मिलते है और हैप्पी एडिंग होती। दूसरा क्लाइमैक्स फिल्म में यूज किया गया था।
7. बता दें कि इस फिल्म की रिलीज के करीब 7 दिन बाद ही डायरेक्टर राकेश रोशन पर जानलेवा हमला हुआ था। उन्हें सरेआम गोलियां मारी गई थी। दरअसल अंडरवर्ल्ड वाले फिल्म के प्रॉफिट में से हिस्सा चाहते थे और रोशन ने इसे देने से मना कर दिया।
8. कहो ना प्यार है की रिलीज के बाद ऋतिक रोशन हर तरफ छा गए थे। हर मैगजीन, न्यूज पेपर पर बस उन्हीं के चर्चे थे। इस फिल्म के उन्हें बेस्ट न्यूकमर के साथ बेस्ट एक्टर का भी अवॉर्ड मिला था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं।
ये भी पढ़ें
28 साल बाद ऐसी दिखने लगी Karan Arjun की स्टारकास्ट, 2 एक्ट्रेस हैं गुमनाम तो ये अब दुनिया में नहीं
BOX OFFICE के राजा हैं कार्तिक आर्यन, कम पैसों में बनी 10 फिल्में मचा चुकी गदर, चौंका देगी 4 की कमाई
1 गलती ने इस HIT एक्ट्रेस को झटके में कर दिया FLOP, बर्बादी के बाद फिल्में तक नहीं हुई ऑफर
क्या दुश्मनों की लंबी लिस्ट बनाना चाहते हैं सुपरस्टार पवन सिंह, जानें किस ओर इशारा कर मचाया बवाल