- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कोई 60 तो कोई 70 हेमा रेखा से सलमान तक, डायरेक्टर के बेटे के रिसेप्शन में छाए 50 पार ये सेलेब्स
कोई 60 तो कोई 70 हेमा रेखा से सलमान तक, डायरेक्टर के बेटे के रिसेप्शन में छाए 50 पार ये सेलेब्स
मुंबई. राजश्री प्रोडक्शन के चेयरमैन और 'हम आपके हैं कौन' जैसी पॉपुलर फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे देवांश का रिसेप्शन शुक्रवार को मुंबई में हुआ। पार्टी में जहां रवीना टंडन, प्रनूतन, स्वरा भास्कर, अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, अमृता राव सहित सेलेब्स पहुंचे थे। खास बात ये थी कि पार्टी में 50 पार स्टार्स रेखा, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, सलमान खान, अनिल कपूर सहित कई सेलेब्स इनसे ज्यादा स्टनिंग लुक में दिखे। रिसेप्शन में ये सेलेब्स एक से बढ़कर एक आउटफिट्स के साथ स्टाइल लुक में नजर आए। 60 पार कर चुकी रेखा गोल्डन साड़ी, हैवी नेकलेस, बालों में गजरा लगाकर बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं, हेमा मालिनी डार्क पिंक कलर की साड़ी गॉर्जियस नजर आईं। 50 पार कर चुकी माधुरी दीक्षित डार्क पर्पल और सिल्वर कलर की साड़ी में स्पॉट हुईं। उनका ओवरऑल लुक बेहद शानदार था। वहीं, सलमान खान, मोहनीश बहल, अनिल कपूर भी बेहद हैंडसम नजर आए।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18

डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे देवांश के रिसेप्शन 50 पार हेमा मालिनी, रेखा और सलमान खान स्टनिंक लुक में नजर आए।
28
52 साल की माधुरी दीक्षित डार्क पर्पल और सिल्वर कलर की साड़ी में स्पॉट हुईं।
38
71 साल की हेमा मालिनी डार्क पिंक कलर की साड़ी गॉर्जियस नजर आईं।
48
65 साल की रेखा गोल्डन साड़ी, हैवी नेकलेस, बालों में गजरा लगाकर बेहद खूबसूरत नजर आईं।
58
पत्नी सुप्रिया के साथ सचिन पिलगांवकर।
68
बेटा के साथ पूनम सिन्हा।
78
मोहनीश बहल फैमिली के साथ।
88
सतीश कौशिश के साथ अनिल कपूर।