- Home
- Entertainment
- Bollywood
- PPE किट पहन सब्जी खरीदने पहुंची Rakhi Sawant, खूब किया हंगामा, लोग बोले-ओवर एक्टिंग का पैसा काट रही
PPE किट पहन सब्जी खरीदने पहुंची Rakhi Sawant, खूब किया हंगामा, लोग बोले-ओवर एक्टिंग का पैसा काट रही
मुंबई. कोरोनी की वजह से हर तरफ दहशत का माहौल। रोज इस वायरस की चपेट में सैकंड़ों लोग आ रहे हैं। हालांकि, कई लोग इस वायरस को मात भी दे चुके हैं। सरकार भी लोगों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर रही है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मालमों को देखते हुए 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इसी बीच कई सेलेब्स मुंबई की सड़कों पर टहलते और अपना पर्सनल काम निपटाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत (Rakhi Sawant) पीपीई किट पहनकर सब्जियां खरीदती नजर आई। सब्जियां खरीदते राखी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सामने आए वीडियो में वे जोर-जोर से चिल्लाती नजर आ रही है कि इस बार मेरा सब्जी की बिल सिर्फ 300 रुपए आया है। हालांकि, कैमरे के सामने राखी की हरकतों को देख सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
राखी सावंत को देख कई लोगों ने कहा कि इसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड ही नहीं करने चाहिए। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- नौटंकी और ओवरएक्टिंग। एक बोला- ये पागल है। एक अन्य ने कमेंट किया- ओवर एक्टिंग का पैसा काट इसका।
राखी सावंत को देख एक शख्स ने लिखा- पीपीई किट पहनने का क्या फायदा, मास्क तो निकाल रखा है इसने। एक बोला- इसको देखकर सारा मूड खराब हो गया। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- गरीब लोग भी हंस रहे कि अमीर लोगों को क्या-क्या नौटंकी करनी पड़ती है।
मलाइका अरोड़ा अपने डॉगी के साथ बांद्रा में नजर आई। इस दौरान उन्होंने बहुत कैजुअल कपड़े पहन रखे थे।
अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया एक साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों किसी फिल्म की शूटिंग कर लौटे है।
गोविंदा पत्नी सुनीता के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों ने इस दौरान सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।
साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस लाक्ष्मी राय एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने पहले मास्क लगाककर और फिर मास्क हटाकर पोज दिए।