- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Rakhi Sawant Birthday: ये है राखी सावंत का Real नाम, कभी चंद रुपयों के लिए Anil Ambani की शादी में परोसा खाना
Rakhi Sawant Birthday: ये है राखी सावंत का Real नाम, कभी चंद रुपयों के लिए Anil Ambani की शादी में परोसा खाना
मुंबई। बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर 'आइटम गर्ल' राखी सावंत (Rakhi Sawant) 43 साल की हो गई हैं। 25 नवंबर, 1978 को मुंबई में पैदा हुईं राखी सावंत का असली नाम कम ही लोगों को पता होगा। राखी सावंत का असली नाम नीरू भेड़ा (Neeru Bheda) है। दरअसल, राखी की मां ने वर्ली थाने के एक पुलिस कांस्टेबल आनंद सावंत से दूसरी शादी की थी, जिसके बाद राखी को अपने सौतेले पिता के सरनेम सावंत से जाना जाने लगा। बता दें कि राखी सावंत का बचपन बेहद तंगहाली में बीता है। यहां तक कि एक बार तो उन्होंने महज 50 रुपए की खातिर अनिल अंबानी की शादी में खाना तक परोसा है। महज 10 साल की उम्र से काम कर रहीं राखी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में हमारे पास कई बार खाने के लिए कुछ नहीं होता था। पड़ोसी जो खाना फेंकते थे मां ने कई बार हमें वो खिलाकर बड़ा किया। मेरी मां अस्पताल में आया थीं। हमने बचपन में बहुत बुरे दिन देखें हैं।
राखी सावंत के घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। यही वजह है कि उन्होंने 10 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। खेलने-खाने की उम्र में राखी ने अनिल अंबानी और टीना अंबानी की शादी में खाना परोसा था, जिसके बदले में उन्हें 50 रुपए मिले थे।
घर में आर्थिक तंगी के चलते उनके घरवालों ने उनसे ये काम करवाया था। राखी ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती थीं, जहां घर की महिलाओं या लड़कियों को आजादी नहीं थी। ऐसे में महज 11 साल की उम्र में डांडिया करने की जिद करने पर उनकी मां और मामा ने मिलकर राखी सावंत के लंबे बाल काट दिए थे।
राखी सावंत के बालों को कुछ ऐसे काटा गया था कि उन्हें देखने पर लग रहा था कि बालों को जला दिया गया है। राखी पूरे दिन आइने के सामने खड़ी होकर रोती रही थीं। उसी दिन राखी ने ये तय कर लिया था कि अब वो अपने परिवार के खिलाफ जाकर ही सारे फैसले लेंगी।
राखी सावंत ने मुंबई के विले पार्ले में स्थित गोकलीबाई हाई स्कूल से स्कूलिंग की। इसके बाद मिठीबाई कॉलेज में दाखिला लिया। इसी दौरान उन्होंने फिल्मी दुनिया में काम करने का फैसला किया और कुछ फिल्ममेकर्स को अप्रोच किया। राखी ने जब कई प्रोड्यूसर्स के सामने नाचना और अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू किया तो कइयों ने उन पर बुरी नजर भी डाली थी।
कई प्रोड्यूसर ने राखी को रिजेक्ट कर दिया। रिजेक्शन के बाद राखी सावंत ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई और अपने चेहरे और बॉडी के शेप को बदला। इसके बाद 1997 में उन्होंने फिल्म अग्निचक्र से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, इस फिल्म में उन्हें किसी ने नोटिस नहीं किया। बाद में राखी एक और फिल्म 'चुड़ैल नंबर वन' में नजर आईं।
राखी सावंत को अब फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने शुरू हो गए थे। उन्होंने कुरुक्षेत्र, जोरू का गुलाम, जिस देश में गंगा रहता है, एहसास, गौतम गोविंदा, ना तुम जानो ना हम जैसी कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। इसके बाद 2003 में आई फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' में राखी सावंत को 'मोहब्बत है मिर्ची' गाना मिला।
इस गाने की वजह से राखी को इंडस्ट्री में पहचाना जाने लगा और इसके बाद उन्हें 'मस्ती' और 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल मिल गए। फिर 2006 में राखी सावंत को बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री मिल गई और वो टॉप फोर फाइनलिस्ट तक पहुंच गईं। इसके बाद तो राखी बॉलीवुड में फेमस हो गईं।
बिग बॉस से बाहर आने के बाद राखी सावंत का तीन साल तक डांसर अभिषेक अवस्थी के साथ अफेयर चला। इसके बाद राखी सावंत ने रियलिटी शो 'राखी का स्वयंवर' में एनआरआई इलेश परुजनवाला से सगाई की लेकिन कुछ महीनों बाद ही उन्होंने ये रिश्ता तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें -
Salim Khan Birthday: कुछ ऐसी है Salman Khan के पापा की फैमिली, हर मजहब के लोग हैं परिवार का हिस्सा
Sajid Khan birthday: कॉन्ट्रोवर्शियल किंग के नाम से फेमस है Farah Khan का भाई, फंसा इन विवादों में
क्या आपको याद है Ajay Devgn की पहली हीरोइन, 30 साल में इतना बदल गया लुक, Hema Malini की है रिश्तेदार
पापा के खिलाफ जाकर Ajay Devgn से शादी करने का Kajol ने लिया था फैसला, फिर झेलना पड़ा था बहुत कुछ