- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दिशा पाटनी ने Calvin Klein ब्रा में दिखाईं हॉट और सेक्सी अदाएं, देखें उनकी बिकिनी लुक की 10 तस्वीरें
दिशा पाटनी ने Calvin Klein ब्रा में दिखाईं हॉट और सेक्सी अदाएं, देखें उनकी बिकिनी लुक की 10 तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, Disha Patani showed hot and sexy looks in Calvin Kline bra : दिशा पाटनी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे आगे रहने वाली डीवा हैं। उनके बेखौफ बिकिनी लुक से लेकर क्लीवेज-रिवीलिंग ब्लाउज़ जब- तब इंटरनेट का पारा चढ़ाता रहता है। वही इंस्टाग्राम पर दिशा पटानी की ताजा पोस्ट आपके पसीने छुड़ा सकती है। एमएसधोनी- अनटोल्ड स्टोरी और 'एक विलेन रिटर्न्स' की एक्ट्रेस ने अपनी नई Calvin Klein ब्रा में हुए एक बेहद हॉट और सेक्सी अंदाज़ में पिक शेयर की है। अगर आपने पहले से फोटो नहीं देखी है, तो इस पिक के साथ देखिए उनकी बिंदास बिकनी लुक के कुछ और अंदाज़...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दिशा का इंस्टाग्राम पेज उनके बोल्ड और ग्लैमरस होना का सबसे बड़ा गवाह है। इस बार एक्ट्रेस ने 'केल्विन क्लाइन' ब्रांड की एक ब्लैक एंड व्हाइट ब्रा में एक नई तस्वीर पोस्ट करने के बाद इंटरनेट की गर्मी बढ़ा दी है।
एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने सभी फॉलोअर्स को अपनी हॉट पिक्स के जरिए सरप्राइज़ कि है, इस बार दिशा पाटनी की तस्वीर का फोकस क्लीवेज ना होकर उनका सुपर टोंड मिड्रिफ है जो बिल्कुल तराशा हुआ दिखाई दे रहा है।
दिशा पाटनी फिटनेस क्रीक हैं। वह अपनी बॉडी को फिट बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज़ के साथ स्पोर्टस पर भी फोकस करती हैं।
यह उनकी नई तस्वीर में भी दिखाई दे रहा है, sharp collarbone और perfectly cut abs उनके स्पोर्टी होने को प्रूफ कर रहे हैं।
दिशा पाटनी द्वारा तस्वीर पोस्ट करने के तत्काल बाद, फैंस ने कॉमेन्ट्स की बौछार कर दी है। नेटीजन्स ने हार्ट और फायर इमोजी से कॉमेन्ट सेक्शन को बर दिया है। फॉलोअर्स यह बताने से खुद को रोक नहीं पाए कि वह तस्वीर में कितनी हॉट लग रही हैं।
खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को करीब 5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। दिशा पाटनी की तस्वीर पर लाइक बढ़ते ही रहेंगे।
बता दें कि फोटो-शेयरिंग एप्लिकेशन पर उनके 54 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, दिशा सोशल मीडिया पर सबसे अधिक पसंद की जाने वाली और बॉलीवुड डीवा में से एक हैं।
दिशा पटानी की तस्वीर को पसंद करने वालों में एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ का नाम भी शामिल है। दिशा और टाइगर के फिल्म इंडस्ट्री में खासे चर्चे हैं। हालांकि, कुछ महीने पहले, उनके ब्रेक-अप की अफवाहों का दौर शुरू हो गया था।
हालांकि दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफीशियल नहीं किया है। कई मौकों पर दोनों ने खुद को सिंगल ही बताया है।
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो, दिशा पटानी को आखिरी बार मोहित सूरी की मल्टी-स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में देखा गया था। उन्होंने इसमें जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया ( John Abraham, Arjun Kapoor and Tara Sutaria) के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की थी।
ये भी पढ़ें-
भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी, जानिए 'शोले' के अलावा कौन-कौनसी फ़िल्में हैं शामिल
12 साल की बच्ची के साथ 45 साल के मीका सिंह का रोमांटिक वीडियो वायरल, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
'KGF' का रिकॉर्ड तोड़ेगी सिर्फ 16 करोड़ रुपए में बनी 'कांतारा', 'PS1' को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंची
18 साल की हुई ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी की बेटी, 6 तस्वीरों में देखें खूबसूरती में कैसे देती है मौसी को