- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Exclusive Interview पार्ट 2: 'आदिपुरुष' पर बोले मेहुल कुमार- 'कुछ अलग बनाने को कल्चर से खिलवाड़ कर रहे मेकर्स'
Exclusive Interview पार्ट 2: 'आदिपुरुष' पर बोले मेहुल कुमार- 'कुछ अलग बनाने को कल्चर से खिलवाड़ कर रहे मेकर्स'
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस टीजर को देखने के बाद यह यकीन करना बहुत मुश्किल था कि ये वही ओम राउत हैं जिनकी पिछली फिल्म 'तान्हाजी' को 3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हैं। फिल्म के टीजर में हद से ज्यादा वीएफएक्स यूज करने और वास्तविकता से अलग किरदार दिखाए जाने के चलते इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। इस बारे में चारों तरफ चर्चा है और इसे लेकर फिल्म से जुड़े सभी एक्टर्स को ट्रोल भी किया जा रहा है। हाल ही में 'तिरंगा', 'क्रांति' और 'कोहराम' जैसी सक्सेसफुल फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर मेहुल कुमार ने एशियानेट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपनी राय साझा की। यहां जानिए 'आदिपुरुष' के बारे में क्या बोले मेहुल कुमार...
- FB
- TW
- Linkdin
)
फिल्म के बारे में बात करते हुए मेहुल बोले, 'मानता हूं कि आजकल कुछ अलग करने के चक्कर में निर्देशक कुछ भी बना रहे हैं पर इसका मतलब ये तो नहीं कि हमारे कल्चर और पुराणों में जो लिखा है उसको ही बदल डालो।'
मेहुल ने आगे कहा कि अगर आप श्रीराम, सीता और रावण के किरदारों को इस तरह से पेश करोगे तो पब्लिक कैस डाइजेस्ट करेगी? पहले की 'रामायण' देख लो और बाकी पौराणिक फिल्में देख लो सबमें रियलिटी है।
आगे वो कहते हैं, 'कुछ अच्छा बना रहे हो तो ऐसा तो बनाओ कि पब्लिक असेप्ट कर पाए। अब यहां फिल्म का टीजर ही लोग नहीं झेल पा रहे तो पता नहीं फिल्म कैसे झेलेंगे। इतना स्पेशल इफैक्ट आप डाल देंगे तो फिल्म कार्टून फिल्म लगने लगती है।'
वहीं फिल्मों के बॉयकॉट के बारे में बात करते हुए मेहुल ने कहा, 'आज के वक्त में लोगों को कंटेंट चाहिए। आप अगर कंटेंट नहीं दे सकते तो आपकी फिल्म फ्लॉप है। कोई भी फिल्म सिर्फ स्पेशल इफेक्ट की वजह से नहीं चल सकती।'
बकौल मेहुल, 'ऊपर से हमने हमारी फिल्मों में कल्चर को दिखाना ही बंद कर दिया है। साउथ की फिल्में चलती ही अपने कल्चर की वजह से हैं। इसके अलावा वो लोग अपने डायरेक्टर को सरेंडर होकर काम करते हैं पर बॉलीवुड में आज डायरेक्टर की कोई वैल्यू नहीं रह गई है।'
और पढ़ें...
Exclusive Photos: मां के साथ हॉस्पिटल पहुंचे कार्तिक आर्यन, कभी बात करते तो कभी फोन चलाते नजर आए