- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मेहंदी संगीत से शादी तक, 10 फोटोज में देखें दीपिका-रणवीर का वेडिंग Album
मेहंदी संगीत से शादी तक, 10 फोटोज में देखें दीपिका-रणवीर का वेडिंग Album
मुंबई। बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक दीपिका-रणवीर की शादी को 1 साल हो चुके हैं। शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी को कुछ खास बनाने के लिए कपल ने खास तैयारी की है। दोनों पहले फैमिली के साथ तिरुपती जाएंगे और इसके बाद अमृतसर में स्वर्ण मंदिर पर मत्था टेकेंगे। बता दें कि दीपिका-रणवीर ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में शादी की थी। दोनों की शादी पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से हुई थी। इससे पहले लेक कोमो में ही संगीत सेरेमनी, मेहंदी और सगाई हुई थी, जिसमें रणवीर ने घुटनों के बल बैठकर दीपिका को प्रपोज किया था। कपल की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर हम दिखा रहे हैं शादी का वेडिंग एलबम।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110

शादी के दौरान दीपिका-रणवीर। दूसरी ओर शादी के लिए मंडप की ओर जातीं दीपिका पादुकोण।
210
मेहंदी सेरेमनी में रणवीर और दीपिका ने फैमिली के साथ ऐसे किया था एन्जॉय।
310
मेहंदी सेरेमनी के दौरान मुस्कुरातीं दीपिका पादुकोण।
410
संगीत सेरेमनी में दीपिका ने 'मस्तानी' अंदाज में किया था डांस।
510
संगीत सेरेमनी में दोस्तों के साथ डांस करते रणवीर सिंह।
610
संगीत सेरेमनी में अपने चिर-परिचित अंदाज में ठहाका लगाते रणवीर सिंह।
710
शादी के दौरान दो अलग-अलग रस्म निभाते दीपिका-रणवीर।
810
शादी की एक रस्म के दौरान दीपिका से गुफ्तगू करते रणवीर सिंह।
910
शादी की एक रस्म के दौरान पति का अंदाज देखतीं दीपिका पादुकोण।
1010
शादी के बाद दीपिका-रणवीर ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ कराया था फोटोशूट।