- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Cannes के रेड कार्पेट पर गिरते-गिरते बचीं दीपिका पादुकोण, पिक्स में देखिए कैसे बदला चेहरे का रंग
Cannes के रेड कार्पेट पर गिरते-गिरते बचीं दीपिका पादुकोण, पिक्स में देखिए कैसे बदला चेहरे का रंग
एंटरटेनमेंट डेस्क: दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) कान्स फिल्म महोत्सव में अपनी शानदार आउट फिट के जरिए दुनियाभर से तारीफें बटोर रहीं हैं। बीते दिन मंगलवार वे नारंगी कलर के गाउन में रेड कार्पेट पर दिखाई दी, लेकिन उन्हें अपने इस आउटफिट की ट्रेन से से उलझते हुए देखा गया, इस ड्रेस ने उन्हें oops movement का भी शिकार बना दिया। समारोह में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहीं दीपिका पहली बार नर्वस भी दिखाई दी हैं। तस्वारों में देखें गाऊन ने उन्हें कितना परेशान किया...
- FB
- TW
- Linkdin
)
Cannes Film Festival में दीपिका पादुकोण जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुई हैं। दीपिका, भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, वे बेहद खुश और अब तक कंफर्टेबल नज़र आई हैं, उनमें में गज़ब की एनर्जी भी देखी गई है। हर मौके पर वो बहुत कॉन्फीडेंट दिखी हैं। हालांकि मंगलवार शाम को वो रेड कारेपट पर नर्वस और टेंसन में दिखीं।
24 मई को एक आयोजन में एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर अपनी सेफ्रॉन ड्रेस के साथ काफी मुश्किलों में दिखाई दी थी। उन्होंने elaborate orange gown पहना हुआ था, जिसमें लंबी ट्रेन थी, वहीं उनकी यही ट्रेन के उनके रास्ते में कई बार अटकती हुई दिखाई दी।
दीपिका को फिगर-हगिंग पीस में चलने में कई बार गिरने का भी डर लगा, इस दौरान वो टेंस होते देखी गई। एक बार तो उन्होंने बेहद गुस्से में अपनी ड्रेस को एडजस्ट किया।
यहां मौजूद साथी जूरी मेंबर और सपोर्टिंग स्टाफ ने उनकी मदद भी की, लेकिन ऊप्स मूवमेंट की वजह से दीपिका के चेहरे की रंगत ही बदल गई थी।
दीपिका पादुकोण इस समारोह के अन्य जूरी मेंबर के साथ फिल्म L'innocent की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए पहुंची हुईं थी। दीपिका को जूरी सदस्यों के साथ पोज भी देना था।
बता दें कि दीपिका की ड्रेस उनकी पीछे प्लीटेड कपड़े के एक लंबे ट्रेन के साथ रन कर रही थी। लेकिन मूव करने के दौरान ये ट्रेन बार-बार उनके पैरों में फंस जा रही थी। हर बार जब वह थोड़ा राइट या लेप्ट मूव करती, तो वह झुककर इस ट्रेन को मैनेज करती देखी गई।
इस पूरे इवेंट में वो बहुत नाटकीय तरीके से खुद को संभालती और चलती देखीं गईं, सीढ़ियां चढ़ते समय उन्हें फंसकर गिरने का डर भी सता रहा था।
और पढ़ें...
ऐश्वर्या राय ने 30 साल पहले महज इतने से रुपए में किया था काम, वायरल हो रहा 1992 का बिल
अक्षय कुमार ने फिर दिखाया बड़ा दिल, अब इस नेक काम के लिए दिए एक करोड़ रुपए
जब आधी रात अचानक कमरे में घुस आईं 7 साल बड़ी फराह खान, जानिए फिर करन जौहर ने क्या किया था?