- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जब स्टेज पर ही लरजने लगी दीपिका की आवाज, छलके आंसू तो गुलजार की बेटी ने लगा लिया गले
जब स्टेज पर ही लरजने लगी दीपिका की आवाज, छलके आंसू तो गुलजार की बेटी ने लगा लिया गले
मुंबई। दीपिका पादुकोण की मोस्टअवेटेड मूवी 'छपाक' का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च किया गया। करीब 2 मिनट 19 सेकंड के ट्रेलर को देख दीपिका इमोशनल हो गईं। यहां तक कि जब उनके बोलने की बारी आई तो उनकी आवाज कांपने लगी और स्टेज पर ही रो पड़ीं। दीपिका को रोते देख फिल्म की डायरेक्टर और गुलजार की बेटी मेघना ने उन्हें किसी तरह संभाला। दीपिका को इमोशनल देख मेघना ने उन्हें गले लगा लिया। बता दें कि फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर बेस्ड है।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

रोंगटे खड़े कर देने वाला है 'छपाक' का ट्रेलर : 'छपाक' के ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ट्रेलर में एसिड अटैक के बाद दीपिका काफी उदास रहने लगती हैं। वो जब आइने में पहली बार अपना चेहरा देखती हैं तो डर जाती हैं। इतना ही नहीं, दीपिका बाहर निकलती हैं तो बच्चे भी उन्हें देखकर डर जाते हैं।
25
फिल्म में मालती का रोल कर रही हैं दीपिका : फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर मालती का रोल प्ले किया है। एसिड अटैक के बाद मालती का हौसला टूट जाता है और उसके लिए जीवन जीना भी काफी कठिन लगने लगता है। हालांकि मालती जिंदगी से हार नहीं मानती और अपनी लड़ाई लड़ती है।
35
अगले साल जनवरी में रिलीज होगी छपाक : छपाक को आलिया भट्ट की 'राजी' जैसी फिल्में बना चुकीं डायरेक्टर मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
45
फिल्म में दीपिका के साथ एक्टर विक्रम मैसी भी काम कर रहे हैं।
55
इवेंट में इमोशनल हुईं दीपिका पादुकोण।