- Home
- Entertainment
- Bollywood
- आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी ने गरीबों के लिए जताई चिंता, कहा-उनके बारे में सोचकर दुख होता है
आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी ने गरीबों के लिए जताई चिंता, कहा-उनके बारे में सोचकर दुख होता है
मुंबई. कोरोना वायरस के प्रकोप से दुनिया भर के देश परेशान हैं और इस पर काबू पाने के लिए सरकारें तमाम कोशिशें कर रही हैं। भारत में भी इस पर काबू पाने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन 3.0 लागू कर दिया है। इसे 17 मई तक लागू किया गया है। ऐसे में पिछले एक महीने से चला आ रहा लॉकडाउन का सीधा असर गरीबों पर और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। इनकी मदद के लिए सरकार के साथ-साथ सेलेब्स भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं और जरुरत की चीजें दे रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ऐसे में हाल ही में आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' में काम कर चुकी एक्ट्रेस फातिमा सना शेख लॉकडाउन की वजह से हो रही लोगों को परेशानी को लेकर चिंता जाहिर की है उन्होंने कहा कि जिनके पास पैसे नहीं हैं उनके बारे में सोचकर उन्हें दुख होता है।
एक्ट्रेस ने कहा कि लॉकडाउन में 'दंगल' फेम फातिमा सना शेख ने जिंदगी को अलग तरह से देखना सीख लिया है। उन्हें इस लॉकडाउन से उकताहट और घबराहट तो होती है, मगर वे जानती हैं कि ये जरूरी है। यहां वे लॉकडाउन, अपनी फिल्मों और दूसरे मुद्दों पर बात करती हैं।
लॉकडाउन के शुरुआती दिनों को लेकर फातिमा ने कहा कि शुरू में पहले बहुत उलझन होती थी, फिर धीरे-धीरे आदत पड़ गई, मगर अब बहुत उकता गई हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो रहती बेशक अकेले हैं, लेकिन इसी बिल्डिंग में उनके मम्मी, पापा और भाई भी रहतें हैं।
फातिमा इसे खुशकिस्मती मानती हैं कि वो इस समय में अपने परिवार के साथ ही हैं। उन्हें घर बैठें कोई तकलीफ नहीं हो रहीं है, क्योंकि उन्हें अब इसकी आदत हो गई है, पर उन्हें अपने परिवार और दोस्तों की चिंता होती है। जिन लोगों के पास घर या पैसा नहीं है, वह लोग अपना ख्याल कैसे रखेंगे। बस उन्हें उनके बारे में यही सोचकर दुख होता है।
महाराष्ट्र के हालातों को देखते हुए फातिमा कहती हैं कि यहां की सरकार एक्टिव होकर काम कर रही हैं। उनके काम से उन्हें संतुष्टि है। एक्ट्रेस कहती हैं कि अगर आप सोशल मीडिया पर बीएमसी या मुंबई पुलिस का पेज फॉलो करें, तो आप देख सकते हैं कि वह कितनी सारी चीजें कर रही है।
सरकार गरीबों के लिए बहुत मेहनत कर रही है, जिससे उनको राहत मिल सके। वो अपने आपको खुशनसीब मानती हूं कि एक्ट्रेस महाराष्ट्र में रहती हैं। उनकी सरकार हर मामले में बहुत इन्वॉल्व है। दिन भर में उन्हें कभी-कभार एंजायटी फील होती है। वो कोशिश करती हैं कि ज्यादा निगेटिव चीजें न पढ़ें। क्योंकि, उनका मानना है कि अगर ऐसी खबरें पढ़ते हैं, तो आप पूरा दिन वही सोचते रहते हैं। दुनिया में जो हो रहा है, वह बहुत दुख की बात है।
एक्ट्रेस कहती हैं कि वो ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकतीं, बस घर पर रह सकती हैं और फातिमा कहती हैं कि शायद कुछ पैसे फंड्स में दान कर सकती हैं, जिससे गरीबों की हेल्प हो सके।
फोटो सोर्स- गूगल।