कैटी पैरी संग इस कॉमेडियन ने खुद को फोटो में किया फिट फिर कही ये बात
मुंबई. हॉलीवुड पॉप सिंगर कैटी पैरी इस हफ्ते भारत आई थीं। इस बीच बॉलीवुड में स्टार्स के बीच उनके आने की खुशी दिखी। सिंगर के भारत आने की खुशी में हिंदी सिनेमा जगत के बड़े फिल्ममेकरों में शुमार करण जौहर ने वेलकम पार्टी रखी थी, जिसमें ऐश्वर्या राय से लेकर अनन्या पांडे तक तमाम सितारों ने शिरकत की थी।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

लेकिन, पार्टी में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर किसी कारण नहीं पहुंच पाए। तो उन्होंने कैटी पैरी की एक फोटो एडिट किया और उनके साथ खुद को फिट कर दिया।
25
इस फोटो को कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और उसके साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं भी और लोगों की ही तरह कैटी पैरी के साथ हूं। वो बेहद रंगीन और विनम्र हैं।'
35
कैटी पैरी का भारत में स्वागत जैकलीन फर्नांडिस ने किया था और फिर गुरूवार, 14 नवंबर की शाम करण जौहर ने उनके वेलकम के लिए अपने घर पर ग्रैंड पार्टी रखी। इस पार्टी में बॉलीवुड के ढेरों स्टार्स आए थे।
45
कैटी की वेलकम पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, करिश्मा कपूर, विजय देवराकोंडा, काजोल, अनन्या पांडे और कियारा आडवाणी, पत्नी मीरा राजपूत के साथ शाहिद कपूर पहुंचे थे और सभी ने उनके साथ फोटोज भी क्लिक कराई थी।
55
कैटी पैरी के साथ बातचीत करती दिखीं गौरी खान।