- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 21 साल की Chethana Raj ही नहीं, ये 5 खूबसूरत एक्ट्रेसेस भी 14 से 25 की उम्र के बीच कह गईं दुनिया को अलविदा
21 साल की Chethana Raj ही नहीं, ये 5 खूबसूरत एक्ट्रेसेस भी 14 से 25 की उम्र के बीच कह गईं दुनिया को अलविदा
मुंबई. एक्टिंग इंडस्ट्री को पिछले एक सप्ताह से जैसे ग्रहण लगा हुआ है। इस दौरान तीन उभरती हुई एक्ट्रेसेस की मौत हो गई है। 12 मई को मलयालम एक्ट्रेस और मॉडल 22 साल की एक्ट्रेस सहाना उनके घर में रहस्यमयी हालत में मृत मिलीं तो वहीं 15 मई को बांग्ला भाषा की 20 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस पल्लवी डे का शव पंखे से लटकते मिलने की न्यूज सामने आई और अब 21 साल की कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज (Chethana Raj) की मौत की खबर ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। वैसे इंडस्ट्री में पहले भी कई जानी-पहचानी अदाकारा कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई। नीचे स्लाइड्स में जानिए ऐसी ही 5 एक्ट्रेस के बारे में, जो बमुश्किल 25 साल ही जीवन जी सकीं...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रसना गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस तरुणी सचदेव उस वक्त महज 14 साल की थीं, जब 14 मई 2012 को नेपाल में हुए एक विमान हादसे में उनका दुखद निधन हो गया था। इस हादसे में उनकी मां गीता सचदेव का भी निधन हो गया था। तरुणी ने अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'पा' में काम किया था।
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या भारती उस वक्त 19 साल की थीं, जब 5 अप्रैल 1993 को अपने पांचवें फ्लोर वाले अपार्टमेंट की बालकनी से गिरने के बाद उनकी मौत हो गई थी। 'दीवाना', 'शोला और शबनम' और 'दिल का क्या कसूर' जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं दिव्या की मौत आज भी कई लोगों के लिए रहस्य है। कुछ लोग मानते हैं कि उन्होंने ख़ुदकुशी की थी, जबकि कुछ इसे पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा बताते है। इतना ही नहीं, कई लोग इस मौत को हत्या के एंगल से भी देखते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह सिर में चोट और इंटरनल ब्लीडिंग बताई गई थी।
पॉपुलर शो 'बालिका वधू' में बड़ी आनंदी के रोल में दिखीं प्रत्युषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को जब अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में सीलिंग फैन से लटकी पाई गई थीं, तब वे महज 24 साल की थीं। पोस्टमार्टम में उनकी मौत की वजह दम घुटने से बताई गई थी। प्रत्युषा के पैरेंट्स ने उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था। उनका दावा था कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती।
फिल्म 'निशब्द', 'गजनी' और 'हाउसफुल' में नजर आईं जिया खान ने मौत से साढ़े तीन महीने पहले ही अपना 25वां जन्मदिन मनाया था। 3 जून 2013 को जिया का शव मुंबई स्थित उनके निवास पर पंखे से लटका मिला था। जिया खान की मां राबिया ने इसे हत्या बताया था और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को इसका आरोपी ठहराया था। 2018 में मुंबई के एक कोर्ट ने सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप तय किया था। फ़िलहाल मामला कोर्ट में ही है।
'क्राइम पेट्रोल' और 'लाल इश्क' जैसे शोज में दिखीं एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने 2020 में जिस वक्त सुसाइड किया, तब वे 25 साल की थीं। इंदौर, मध्यप्रदेश की रहने वालीं प्रेक्षा ने अपने सुसाइड नोट में इसकी वजह उनके सपनों का टूटना बताया था। रिपोर्ट्स की मानें तो काफी कोशिश के बावजूद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल पा रहा था।
और पढ़ें...
21 साल की एक्ट्रेस Chethana Raj की मौत, वजन घटाने के लिए कराई थी सर्जरी
भारती सिंह को दाढ़ी-मूंछ का मजाक उड़ाना पड़ा भारती, अब हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे माफ़ कर दो
79 साल के अमिताभ बच्चन को ट्रोलर्स ने कहा बुड्ढा और शराबी, बिग बी ने करारा जवाब देकर बंद कर दी बोलती