- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Chakda Xpress : अनुष्का शर्मा ने लंबी ट्रेनिंग के बाद पूरा किया पहला शेड्यूल, देखें क्या रहा खास
Chakda Xpress : अनुष्का शर्मा ने लंबी ट्रेनिंग के बाद पूरा किया पहला शेड्यूल, देखें क्या रहा खास
एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लंबे समय से रुपहले पर्दे से गायब हैं । उन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखे हुए लगभग चार साल हो चुके हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2018 में आनंद एल राय ( Aanand L Rai ) की रिलीज़ ज़ीरो (Zero) में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ ( Shah Rukh Khan and Katrina Kaif) के साथ देखा गया था।अनुष्का शर्मा ने जीरो की फ्लॉप के बाद एक्टिंग से लांग ब्रेक लिया था। वहीं वे अब वह एक बार फिर चकड़ा एक्सप्रेस ( Chakda Xpress ) के साथ पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। देखें इस फिल्म के लिए उन्होंने खुद को किस तरह तैयार किया...
- FB
- TW
- Linkdin
)
वास्तव में, अनुष्का ने फिल्म में काम करने के पहले कई गहन ट्रेनिंग सेशन को पूरा किया है। इस फिल्म के लिए उन्होंने क्रिकेट के मैदान लंबे-लंबे प्रेक्टिस सेशन किए हैं।
ये फिल्म झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami ) पर एक बायोपिक है, इसमें अनुष्का शर्मा फीमेल क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने इस मूवी के लिए कड़ी मेहनत की है।
हालिया अपडेट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा ने चकड़ा एक्सप्रेस का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर किया है।
अनुष्का शर्मा ने रियल क्रिकेट शैली में शेड्यूल रैप का ऐलान किया है। अनुष्का ने एक तस्वीर शेयर भी की है। की, जिसमें वह हाथ में क्रिकेट की गेंद पकड़े दिख रही है।
इस पर एक मैसेज लिखा था, जिसके मुताबिक “यह एक शेड्यूल रैप है”। अनुष्का ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “शेड्यूल वन डन।
अनुष्का पहली बार ऑनस्क्रीन क्रिकेटर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म के बारे में बात करते हुए, अनुष्का ने अपनी फीलिंग्स बयां की हैं। उन्होंने कहा कि पुरूष प्रधान समाज में महिलाओं को यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
और पढ़ें...
'तारक मेहता...' की इस कलाकार ने बिकिनी में शेयर की मिरर सेल्फी, फैंस बोले- 'तुम बदल गई हो'
आमिर खान ने सुनाई पहली बार दिल टूटने की कहानी, रीना, किरण नहीं कोई और ही थी वह लड़की