MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Fact Check: फटी जींस में CM की बेटी बता जिस एक्ट्रेस की तस्वीर हो रही वायरल, सामने आया उसका सच

Fact Check: फटी जींस में CM की बेटी बता जिस एक्ट्रेस की तस्वीर हो रही वायरल, सामने आया उसका सच

मुंबई। उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने हाल ही में महिलाओं के कपड़ों को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद खूब बवाल मचा। दरअसल, उन्होंने अपने बयान में कहा था कि फटी जींस (Ripped Jeans) पहनना संस्कार नहीं है। उनके इस बयान के बाद बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के अलावा देशभर की महिलाओं ने उनकी आलोचना की थी। यहां तक कि कुछ लोगों ने फिल्म 'चक दे इंडिया' में काम कर चुकी एक्ट्रेस चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) की कुछ फोटोज भी वायरल कीं, जिनमें वो फटी हुई जीन्स (रिप्ड जींस) पहने नजर आ रही हैं। इन फोटो को वायरल करते हुए चित्राशी को सीएम तीरथ सिंह रावत की बेटी बताया जा रहा है। हालांकि सच्चाई इससे अलग है।  

Asianet News Hindi | Updated : Mar 19 2021, 05:58 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

चित्राशी रावत की फोटो शेयर करते हुए कुछ लोगों ने कहा कि जब खुद सीएम तीरथ सिंह रावत की बेटी एक्ट्रेस है और वो जींस पहनती है। इसलिए वो दूसरी महिलाओं के कपड़ों पर ज्ञान न दें।
 

29
Asianet Image

हालांकि, अब एक्ट्रेस ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान चित्राशी ने कहा- मेरी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मैं फटी जीन्स में नजर आ रही हूं और मुझे उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत की बेटी बताया जा रहा है, जो कि गलत है।
 

39
Asianet Image

चित्राशी रावत ने आगे कहा, ये सच है कि मेरे पापा का नाम भी तीर्थ सिंह रावत है। लेकिन उत्तराखंड के सीएम की बेटी बताकर मेरी तस्वीरें वायरल करने वालों ने इतनी पड़ताल भी नहीं की कि आखिर सच्चाई क्या है। दरअसल, चित्राशी के पापा का नाम भी तीरथ सिंह होने की वजह से ये सारा कन्फ्यूजन हुआ। 

49
Asianet Image

चित्राशी रावत फिल्म एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ स्टेट हॉकी टीम की प्लेयर भी रह चुकी हैं। वो मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं। चित्राशी को लोग फिल्म 'चक दे ​​इंडिया' की कोमल चौटाला के रूप में जानते हैं। 29 नवंबर 1989 को देहरादून में पैदा हुईं चित्राशी ने 'फैशन', 'लक', 'तेरे नाल इश्क हो गया', 'रैम्बो' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

59
Asianet Image

बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के सीएम बने तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान में कहा था- आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर घूम रही हैं, क्या ये सब सही है। ये कैसे संस्कार हैं। बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है। 

69
Asianet Image

इस बयान के बाद अमिताभ की नातिन नव्या नवेली समेत कई सेलेब्स ने रिप्लाई दिया था। नव्या नवेली ने कहा था- हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए। यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है। नव्या ने पोस्ट के बाद अपनी एक फटी जीन्स में फोटो भी शेयर की। फोटो पर लिखा- मैं अपनी फटी जीन्स पहनूंगी, बहुत गर्व से पहनूंगी...शुक्रिया। 

79
Asianet Image

वहीं नव्या नवेली की नानी जया बच्चन ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए कहा- ऐसे बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते। जो इस पोस्ट पर बैठे हैं उन्हें कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए फिर बयान देना चाहिए। आप आज के ज़माने में ऐसे बयान दे रहे हैं। अब क्या आप किसी का कल्चर कपड़ो से डिसाइड करेंगे। ये एक घटिया सोच है तो महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बढ़ावा देती है।
 

89
Asianet Image

नव्या के अलावा सिंगर सोना मोहपात्रा ने खुद की दो फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं यहां नमी और गर्मी के कारण जीन्स नहीं पहनती हूं लेकिन मैं फटी जीन्स और टी-शर्ट से खुश हूं। उन्होंने हैशटैग करके लिखा जो लड़कियां इंडिया में रिप्ड जीन्स पहनती हैं उन्हें किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। हम गौरवशाली भूमि कोणार्क, खजुराहो, मोढ़ेरा, थिरुयम, विरुपाक्ष से हैं।
 

99
Asianet Image

एक्ट्रेस गुल पनाग ने सीएम रावत को जवाब देते हुए ट्विटर पर रिप्ड जीन्स पहने हुए एक फोटो शेयर की। उन्होंने इस फोटो पर कैप्शन लिखा- रिप्ड जीन्स बाहर निकालो। गुल पनाग के इस ट्वीट पर एक फैंस ने लिखा- ये काफी कंफर्टेबल होती है? इस पर गुल पनाग ने जवाब दिया- ये 11 साल पुरानी जींस है। इसलिए खराब हो गई। नहीं-नहीं फट गई। गुल पनाग के साथ कई महिला यूजर्स रिप्ड जींस में अपनी फोटोज ट्विटर पर शेयर कर रही हैं।
 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories