- Home
- Entertainment
- Bollywood
- राजामौली और नागार्जुन ने चेन्नई में पारंपरिक चेंडा मेलम के साथ किया रणबीर कपूर का स्वागत, देखें तस्वीरें
राजामौली और नागार्जुन ने चेन्नई में पारंपरिक चेंडा मेलम के साथ किया रणबीर कपूर का स्वागत, देखें तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन पर जुटे हुए हैं। बुधवार को वे इसे प्रमोट करने चेन्नई पहुंचे जहां साउथ के सुपर स्टार अक्किनेनी नागार्जुन और 'आरआरआर' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली ने उनका स्वागत किया। दोनों ने रणबीर का चेन्नई में पारंपरिक चेंडा मेलम के साथ किया म्यूजिकल वेलकम किया। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म में नागार्जुन खुद अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं राजामौली फिल्म को फ्रेंडली वे में साउथ में प्रमोट कर रहे हैं। गौरतलब है कि 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को पूरे देशभर में 5 भाषाओं (हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम) में रिलीज होगी। बहरहाल, यहां देखें चेन्नई पहुंचे रणबीर की इवेंट से कुछ तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
रणबीर कपूर फिल्म का प्रमोशन करने बुधवार दोपहर को चेन्नई पहुंचे। यहां फिल्म प्रमोशन इवेंट पर उन्हें नागार्जुन और राजामौली ने जॉइन किया।
इवेंट में रणबीर का स्वागत साउथ का पारंपरिक वाद्य यंत्र चेंडा मेलम बजाकर किया गया। रणबीर भी यहां हाथ जोड़कर सबका अभिवादन करते हुए नजर आए।
इवेंट के दौरान रणबीर फिल्म में अपने को-स्टार रहे और साउथ के मशहूर सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन से कुछ चर्चा करते हुए भी नजर आए।
अयान मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म 9 सितंबर को पूरे देशभर में 5 भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में कई सुपरस्टार्स फ्रेंडली तौर पर प्रमोट कर रहे हैं।
बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर, आलिया और नागार्जुन के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय समेत कई बड़े कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी होगा। गौरतलब है कि 'ब्रह्मास्त्र' एक तीन फिल्मों की सीरीज है जिसका अगले महीने सिर्फ फर्स्ट पार्ट रिलीज होगा।
ये भी पढ़ें...