- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Box Office Report : कांतारा की बेहिसाब कमाई जारी, 'फोन भूत' के कलेक्शन में इजाफा, देखें बाकी फिल्मों का हाल
Box Office Report : कांतारा की बेहिसाब कमाई जारी, 'फोन भूत' के कलेक्शन में इजाफा, देखें बाकी फिल्मों का हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, Box Office Report : कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर ( Kartina Kaif, Siddhant Chaturvedi, Ishaan Khattar) की नई रिलीज मूवी 'फोन भूत' को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। रविवार को भी इस फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। हाल के दिनों में रिलीज हुई फिल्मों पर कांतारा सक्सेस ने भारी असर डाला है। इसे सबसे पहले कन्नड़ में रिलीज़ किया गया था, इसे तकरीबन 5 हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है। वहीं कुछ हफ़्ते पहले इसकी हिंदी फिर से रिलीज़ हुई। वर्ष 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक, 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जमी हुई है। देखिए रविवार को सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया...
- FB
- TW
- Linkdin
)
कैटरीना कैफ-स्टारर 'फोन भूत' ने कांतारा को कड़ी टक्कर दे दी है। हॉरर-कॉमेडी फिल्म का संडे का कलेक्शन कांतारा की तुलना में अधिक था। देखें रविवार को टिकट खिड़की पर किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
Phone Bhoot : रविवार को कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर ( Katrina Kaif, Siddhant Chaturvedi, and Ishaan Khattar) स्टारर 'फोन भूत' ( Phone Bhoot) के कलेक्शन में 8.36 फीसदी का उछाल देखा गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
'फोन भूत' ने पहले दिन जहां फिल्म ने 2.05 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन 2.75 रुपये के कलेक्शन के साथ 35 फीसदी की छलांग लगाई है । रविवार को इसका कलेक्शन 2.98 करोड़ रुपये रहा।
मिली : जान्हवी कपूर ( Mili, Janhvi Kapoor) की फिल्म 'मिली' ने रविवार को कलेक्शन में इजाफा किया है। फिल्म ने पहले दो दिनों में 80 लाख रुपये के करीब कमाई की। वहीं, फिल्म ने तीसरे दिन 65 लाख रुपये का बिजनेस किया है।
जान्हवी की थ्रिलर फिल्म 'मिली' 2019 की मलयालम फिल्म 'हेलेन' की हिंदी रीमेक है। मथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी कौशल और मनोज पाहवा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
राम सेतु : साल 2022 में रिलीज हुई अक्षय कुमार ( Ram Setu, Akshay Kumar) की चौथी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है।
रविवार को 1.80 करोड़ रुपये का बिजनेस करने के बावजूद इस फिल्म को 'फोन भूत' ने पीछे छोड़ दिया है। 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक सिर्फ 70.55 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है।
कांतारा : ऋषभ शेट्टी ( Rishabh Shetty) की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा' ( Kantara) ने रविवार को 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म पहले ही 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है, रिलीज के 38 दिन बाद भी इसमें दर्शकों की रुचि कम नहीं हो रही है।
ये भी पढ़ें-
वायरल एमएमएस वाली अक्षरा सिंह का सेक्सी भोजपुरी गाना हुआ वायरल, पवन सिंह के साथ बेडरूम में हुई बेकाबू
रणबीर या आलिया किसकी तरह दिखती है बेटी, दादी नीतू कपूर ने किया खुलासा, खुश होकर कही ये
साउथ इंडियन सिनेमा की हिट मशीन हैं 'बाहुबली' की देवसेना, 7 साल से नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म
कमल हासन ने नाबालिग रेखा को उनकी मर्जी के खिलाफ किया था लिपलॉक, 5 लडकियों से दोस्ती, 3 से