- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जिसके लिए अमिताभ बच्चन ने हफ्तेभर तक नहीं धोया था अपना चेहरा, दुनिया को अलविदा कह गया वो शख्स
जिसके लिए अमिताभ बच्चन ने हफ्तेभर तक नहीं धोया था अपना चेहरा, दुनिया को अलविदा कह गया वो शख्स
मुंबई. करीना कपूर, श्रीदेवी से लेकर शाहरुख खान, आमिर खान सहित कई सेलेब्स का मेकअप करने वाले फेमस मेकअप आर्टिस्ट पंढरी जुकर का हाल ही में मुंबई में निधन हो गया। वे 88 साल के थे। पंढरी जुकर को लोग पंढरी दादा के नाम से जानते थे। पंढरी दादा ने अपने जीवन के साठ साल बॉलीवुड को दिए।
| Updated : Feb 22 2020, 10:06 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
पंढरी दादा का अमिताभ बच्चन के साथ किस्सा मशहूर है। अमिताभ की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी की शूटिंग गोवा में चल रही थी और फिल्म के किरदार के हिसाब से अमिताभ को दाढ़ी लगानी थी। एक दिन अमिताभ का मेकअप होने के बाद पंढरी को अचानक मुंबई लौटना पड़ा। अमिताभ ने पंढरी दादा के लौटने तक इसी गेटअप में शूटिंग की और चेहरा का मेकअप बनाए रखने के लिए ना मुंह धोया ना ठीक से कुल्ला किया था।
26
यश चोपड़ा ने अपने निधन से पूर्व एक बातचीत में कहा था- किसी चेहरे को परदे पर चमकाने का काम मेकअप से नहीं होता है। मेकअप वह होता है जो किसी शख्स के मन की सुंदरता को उसके चेहरे पर दिखा सके और ऐसा काम ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों से लेकर कलर फिल्मों तक कोई कामयाब कर पाया है तो वह पंढरी दादा हैं।
36
एक इंटरव्यू में पंढरी दादा ने कहा था- चांदनी, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, सिलसिला, यश चोपड़ा की सभी फिल्मों से लेकर, सभी कलाकारों को मैंने ही खूबसूरत बनाया।
46
उन्होंने श्रीदेवी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था- श्रीदेवी को तैयार करने में काफी समय लगता था क्योंकि वे उनकी आंखों के मेकअप से लेकर हर चीज पर खास ध्यान देते थे और श्रीदेवी भी कभी जल्दबाजी नहीं करती थीं।
56
बता दें कि पंढरी दादा ने मीना कुमारी से लेकर मधु बाला, दिलीप कुमार, राज कपूर, देव आनंद, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जूही चावला, मनीषा कोईराला, आमिर खान से लेकर करीना कपूर तक का मेकअप किया है।
66
नरगिस का मेकअप करते पंढरी दादा।