- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 36 घंटे में इन 11 सेलेब्स को हुआ कोरोना, बच्चन फैमिली से लेकर ये टीवी एक्टर भी आया चपेट में
36 घंटे में इन 11 सेलेब्स को हुआ कोरोना, बच्चन फैमिली से लेकर ये टीवी एक्टर भी आया चपेट में
मुंबई। कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 4 महीने में अब तक करीब 9 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में है। बॉलीवुड में तो पिछले 36 घंटों में ही 11 सेलेब्स इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें अमिताभ बच्चन की फैमिली से लेकर अनुपम खेर की मां और उनके भाई-भाभी तक शामिल हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं उन 11 सेलेब्स के बारे में जो पिछले कुछ घंटों में कोरोना की चपेट में आए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अमिताभ बच्चन की फैमिली में काम करने वाले 26 सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया। हालांकि इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
वेब सीरीज 'ब्रीद : इंटू द शैडोज' में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रहे अमित साध ने कोविड टेस्ट करा लिया है और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
रेशल व्हाइट ने 2014 में आई फिल्म 'उंगली' में काम किया है। इसके अलावा वो हर हर ब्योमकेश, देवी और वन में भी नजर आ चुकी हैं।
अनुपम खेर की मां दुलारी अक्सर बेटे के साथ फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं।
अनुपम खेर के भाई और कई फिल्मों व टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके राजू खेर में भी कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं।
राजू खेर के साथ ही उनकी पत्नी रीमा खेर भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।
अनुपम खेर की भतीजी और राजू खेर की बेटी वृंदा भी कोरोना पॉजिटिव मिलीं।
ऐश्वर्या की शुरुआती रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन एक प्राइवेट लैब की रिपोर्ट ने उन्हें भी पॉजिटिव बताया
इसी तरह ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की भी शुरुआती दो रिपोर्ट नेगेटिव निकली थीं। लेकिन निजी लैब की रिपोर्ट में उन्हें भी पॉजिटिव बताया गया।
टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' सीजन 2 में अनुराग बसु का रोल कर रहे एक्टर पार्थ समथान भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं।
एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट तनुश्री दासगुप्ता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। इससे पहले उनकी मां कोविड-19 से संक्रमित हुई, जिसके बाद उनके शरीर में भी लक्षण पाए गए।