- Home
- Entertainment
- Bollywood
- रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' देखने से पहले जरूर देखें उनकी ये 5 फिल्में
रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' देखने से पहले जरूर देखें उनकी ये 5 फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2016 में कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' (Kirik Party) से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेस बन चुकी हैं। बीते कुछ सालों में उन्होंने कमर्शियली और क्रिटिकली हिट कई फिल्में दीं। मात्र 26 साल की उम्र में तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में 15 फिल्में करने के बाद रश्मिक अब हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। 7 अक्टूबर को उनकी पहली हिंदी फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) रिलीज हो रही है। अपनी डेब्यू फिल्म में ही वे सीधा हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (AmitabhBachchan) के साथ नजर आ रही हैं। बहरहाल, रश्मिका की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म देखने से पहले हम यहां आपको उनकी उन 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए...
- FB
- TW
- Linkdin
)
गीता गोविंदम
2018 में रिलीज हुई इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में रश्मिका मंदाना पहली बार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ नजर आई थी। मात्र 5 करोड़ में बनी परशुराम निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार तरीके से 132 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
डियर कॉमरेड
2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में रश्मिका एक बार फिर विजय देवरकोंडा के साथ नजर आईं। इस रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच डेटिंग को लेकर चर्चा शुरू हुई थी।
सरिलरु नीकेवरु
2020 में रिलीज हुई इस फिल्म में दर्शकों ने रश्मिका और महेश बाबू की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया था। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए कमाकर रिकॉर्ड कायम किया था।
पुष्पा: द राइज
इस फिल्म के बारे में तो कहना ही क्या? यह साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। फिल्म में रश्मिका ने श्रीवल्ली का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था।
सीता रामम
इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सीता रामम' में भी रश्मिका ने अपने काम से फैंस और दर्शकों का दिल जीता। 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी इस फिल्म में रश्मिका एक अलग ही अंदाज में नजर आईं।
और पढ़ें...