- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मां के आंचल से लेकर लता दी की गोद तक ऐसे दिखते थे Bappi Lahiri, देखें अनदेखी तस्वीरें
मां के आंचल से लेकर लता दी की गोद तक ऐसे दिखते थे Bappi Lahiri, देखें अनदेखी तस्वीरें
मुंबई. बॉलिवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहिड़ी (Bappi Lahiri) के जाने से उनके चाहनेवाले गमगीन हैं। फिल्म इंडस्ट्री पर तो गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जाने का गम कम नहीं हुआ था कि बप्पी दा सबको रुलाकर चले गए। 69 साल की उम्र में वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। भले ही अब वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने संगीत और गानों के जरिए वो हमारे बीच हमेशा मौजूद रहेंगे। आइए 'डिस्को किंग' की कुछ अनदेखी तस्वीरें देखते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बप्पी लहिड़ी बचपन से ही संगीत में जीने लगे थे। जिस उम्र में बच्चे मां की गोद में रहते हैं उस उम्र से वो तबला बजाना सिखने लगे थे। तीन साल की उम्र से उनकी ऊंगलियां तबला पर ताल देने लगी थी।
बप्पी लाहिड़ी को संगीत विरासत में मिली थी। उनके पिता का नाम अपरेश लाहिड़ी था, जो एक फेमस बंगाली गायक थे और उनकी माता बांसरी लाहिड़ी संगीतकार।
इसी वजह से बप्पी लहिड़ी को बचपन में ही स्वर कोकिला लता मंगेशकर का प्यार मिला था। बप्पी दा उन्हें प्यार से मां बुलाते थे।
बप्पी लहिड़ी लता मंगेशकर की गायिकी को देखते-देखते बड़े हुए। इसके बाद उनके गानों के लिए वो म्यूजिक बनाने लगे। उन्हें लता दीदी का बचपन से लेकर जवानी तक प्यार और दुलार मिला।
बप्पी लहिड़ी तमाम मशहूर सिंगर और एक्टर के साथ काम कर चुके हैं। वो हर किसी के चहते थे। बॉलीवुड के महान गायक और अभिनेता किशोर कुमार संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के चाचा थे। मगर बप्पी दा किशोर कुमार को ‘मामा जी‘ कहा कहते थे।
बप्पी लहिड़ी अमिताभ बच्चन के भी बेहद करीब थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन की कई मूवी में गाने और संगीत दिए। नमक हलाल के हिट गाने में बप्पी लहिरी ने अपनी आवाज दी थी।इस गाने पर बप्पी दा ने अमिताभ को अपनी धुन पर तो थिरकाया ही साथ ही घुंगरू भी पहनवा दिए थे।
बप्पी दा ने एक बंगाली फ़िल्म, दादू (1972) से अपने करियर की शुरुआत की और उन्हें हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक फिल्म नन्हा शिकारी (1973) में मिला जिसके लिए उन्होंने संगीत दिया था।
70 से लेकर 80 के दशक तक हर तरफ सिर्फ बप्पी दा के गानों की ही गूंज सुनाई देती थी। उनका म्यूजिक और गाने चारों ओर छाए रहते थे।
बप्पी दा ने साल 1977 में चित्रानी के साथ शादी की थी। उनका एक भरापूरा परिवार है। इस तस्वीर में एक तरफ वो अपनी पत्नी के साथ हैं तो दूसरी तरफ अपने ग्रैंड चिल्ड्रेन के साथ।
बप्पी ने 2011 में रिलीज 'डर्टी पिक्चर' में ऊ ला ला ऊ लाला.. गाया था, जो कि बेहद सुपरहिट हुआ था। उनका आखिरी गाना 2020 में टाइगर श्रॉफ अभिनीत फ़िल्म 'बाग़ी 3' में 'भंकास' टाइटल से था।
और पढ़ें:
इस वजह से BAPPI LAHIRI ने फेमस अमेरिकी रैपर पर किया था केस, हॉलीवुड में भी छा गए थे बप्पी दा
डॉ नेने के अलावा Madhuri Dixit की लाइफ में है 'वो', एक लाख की साड़ी पहनकर एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Deep Sidhu Death: देओल परिवार की वजह से दीप सिद्धू को मिला मौका, बन गए पंजाबी एक्टर