- Home
- Entertainment
- Bollywood
- HBD Ayushmann Khurrana : आयुष्मान खुराना करते थे ट्रेनों में गाना-बजाना, मुंबई में बावर्ची के साथ सोए
HBD Ayushmann Khurrana : आयुष्मान खुराना करते थे ट्रेनों में गाना-बजाना, मुंबई में बावर्ची के साथ सोए
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ayushmann Khurrana used to entertain passengers in running trains : बॉलीवुड के बेहद टेलेंटिड और हैंडसम आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana) का आज यानि 14 सितंबर को जन्मदिन है। वे अपनी सुरीली आवाज और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने एक इंटरव्यु के दौरान इमोशनल होते हुए अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात की थी। एक्टर ने इस दौरान कहा था कि वह दिल्ली से मुंबई के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों में गाने गाकर, मिमिक्री का प्रदर्शन करते थे, वे अपने कॉलेज के दिनों में इस तरह पैसे इकट्ठा करते थे। देखें उनकी जिंदगी से जुड़े अनसुने रहस्य...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आयुष्मान खुराना ने को- एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ उनकी मूवी 'मेरी प्यारी बिंदु' के गाने 'ये जवानी तेरी' के लॉन्च के मौके पर अपने स्ट्रगल की कहानी बताई थी।
इन फिल्मों के बैकग्राउंड की चर्चा करते हुए आयुष्मान ने कहा, "अपने कॉलेज के दिनों में मैं बहुत सारे थिएटर, लाइव शो करता था, नुक्कड़ नाटक आदि इसलिए लड़कियों के पीछे दौड़ने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता था।
इस दौरान उन्होंने बताया था कि रियल में, मैं शेयर करना चाहता हूं कि हम ट्रेनों में गाते बजाते थे। मेरे कॉलेज के दिनों में, 'पश्चिम एक्सप्रेस' नाम की एक ट्रेन थी जो दिल्ली से मुंबई जाती थी। इसमें मैं अपने दोस्तों के साथ सफर करता था।
हम इस ट्रेन में पैसेंजर को एंटरटेनमेंट करने के लिए हर कोच में जाते थे। वहां गाना गाते थे, यात्री हमें पैसे देते थे जो हम इकट्ठा करते थे।
हम इतना कमाते थे कि हम अपनी गोवा यात्रा को बेहतर तरीके से प्रायोजित करने में कामयाब हो जाते थे। यदि आप कहो मैं एक ट्रेन सिंगर हूं, तो गलत नहीं होगा।
आयुष्मान खुराना ने अपना प्रोफेशनल करियर रेडियो जॉकी के रूप में शेयर किया था। वे अच्छे गायक, मिमिक्री आर्टिस्ट, वॉयस ओवर आर्टिस्ट, गीतकार औऱ एक्टर के रूप में विख्यात हैं।
हीं जब आयुष्मान खुराना ने हीरो बनने के लिए मुंबई की तरफ रुख किया तो वो अपने साथ मुंबई में अपना रसोइया भी लाए थे।
दरअसल वे खाने के मामले में बहुच चूज़ी हैं। कमरा एक होने की वजह से वे और उनका रसोइया उनके कमरे में ही सोते थे।
और पढ़ें...
दो बार घर बसा चुकीं श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी को सलाह- 'शादी मत करना', खुद बताई इसकी वजह
कोई 5 साल चली तो कोई 27 साल से चल रही, बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने बनाया सिनेमाघरों में रिकॉर्ड