- Home
- Entertainment
- Bollywood
- रिया चक्रवर्ती के साथ नजर आए आर्यन और सुहाना, माधुरी स्टारर 'मजा मा' की स्क्रिनिंग पर पहुंचे ये सितारे
रिया चक्रवर्ती के साथ नजर आए आर्यन और सुहाना, माधुरी स्टारर 'मजा मा' की स्क्रिनिंग पर पहुंचे ये सितारे
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोमवार रात मुंबई में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की अपकमिंग फिल्म ‘मजा मा’ (Maja Ma) की स्क्रीनिंग रखी गई जहां कई सेलेब्स के साथ बॉलीवुड के मशहूर स्टारकिड्स भी नजर आए। इवेंट में शाहरुख खान (Shahruk Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपनी बहन सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ खास मौजूदगी दर्ज करवाई। दोनों के अलावा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। इवेंट में विकी कौशल (Vicky Kaushal) के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) अपनी गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) के साथ पहुंचे। इनके अलावा तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri), नोरा फतेही (Nora Fatehi), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और अगस्तया नंदा (Agastya Nanda) जैसे कलाकार भी नजर आए। देखें तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
इवेंट में पहुंची सुहाना खान ब्लैक चेक्ड क्रॉफ शर्ट पहने नजर आईं। इसे उन्होंने डेनिम जींस के साथ पेयर किया है। सुहाना यहां कभी मुस्कुराती तो कभी बेहद सीरियस नजर आईं।
वहीं आर्यन खान ने व्हाइट फुल स्लीव प्रिंटेड टी-शर्ट को ब्लैक ट्राउजर के साथ पेयर किया। इसके साथ एक लॉकेट भी कैरी किया। वे इवेंट पर पहुंचे करन जौहर से बड़ी ही गर्मजोशी से मिले।
इवेंट में आर्यन और सुहाना के अलावा रिया चक्रवर्ती ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। वे यहां मोनोक्रोम ब्रालेट में दिखीं, जिसे उन्होंने मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया। इसके साथ उन्होंने ब्लैक ओवरसाइज्ड ब्लेजर भी कैरी किया।
रिया चक्रवर्ती यहां विकी कौशल के भाई सनी कौशल, तृप्ति डिमरी और शरवरी वाघ के साथ नजर आईं। सोशल मीडिया पर रिया के वीडियोज देखकर फैंस के मिक्स्ड रिएक्शंस आए। कहीं कुछ उनका सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ उनके फिर से लाइमलाइट में आने का विरोध कर रहे हैं।
इस मौके पर शरवरी वाघ और तृप्ति डिमरी के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली। जहां शरवरी ने ब्रालेट के साथ ओवरसाइज्ड ब्लेज और डेनिम पेयर की। वहीं तृप्ती टोटल ब्लैक आउटफिट्स में दिखीं।
करन जौहर और सनी कौशल भी इवेंट में शामिल हुए । करन अपने चिर-परिचित अंदाज में लूज कैजुअल्स में दिखें वहीं सनी ने ब्लैंक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन पेयर की।
इवेंट में फिल्म 'मजा मा' की पूरी स्टार कास्ट भी नजर आई। तस्वीर में माधुरी दीक्षित, गजराज राव के अलावा बरखा सिंह, मल्हार ठक्कर और शिमोन सिंह जैसे कलाकार नजर आए।
और पढ़ें...
Bigg Boss 16 Day 3: कन्फेशन रूम में बुलाकर बिग बॉस ने बजाई इनकी बैंड, 5 हुए नॉमिनेट और 3 को मिली सजा