- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पत्नी से तलाक के बाद पहली बार गर्लफ्रेंड संग शादी पर बोले अरबाज, 'ढोल पीटकर करूंगा शादी'
पत्नी से तलाक के बाद पहली बार गर्लफ्रेंड संग शादी पर बोले अरबाज, 'ढोल पीटकर करूंगा शादी'
मुंबई. अरबाज खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान वे अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया से शादी के सवाल पर भड़क उठे और उन्होने शादी की सारी खबरों को गलत बता दिया। इसके साथ ही उन्होंने जॉर्जियों को डेट करने की खबरों को सही बताया, लेकिन शादी के लिए कोई प्लान नहीं बनाया है।
| Updated : Dec 14 2019, 09:57 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
अरबाज और गर्लफ्रेंड जॉर्जिया को लेकर खबरें थीं कि अगले साल यानी 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन अरबाज ने इस सभी खबरों को गलत बताया और काफी नाराज हो गए। उन्होंने ने शादी को लेकर कहा, ऐसी जानकारी मीडिया को किसने दी। उनके ड्राइवर ने, उनकी आंटी ने, उनके भाई ने, उनकी गर्लफ्रेंड ने या फिर उनके बेस्ट फ्रेंड ने? उन्होंने आगे कहा कि वो ऐसे सवालों का जवाब नहीं देमा चाहते हैं, जो सिर्फ कही सुनी बात पर आधारित है।
25
इसके साथ ही अरबाज ने कहा कि वो जब भी शादी या सगाई करेंगे तो ढोल पीटकर करेंगे। मलाइका और अरबाज तलाक के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं। वो अपनी हर पल को काफी एन्जॉय करते हैं।
35
बता दें मलाइका और अरबाज खान की शादी 1998 में हुई थी। दोनों ने अपनी 18 साल पुरानी शादी को 2017 में तोड़ने का फैसला किया था और तभी दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। इनके रिश्ते में दरार इसलिए आई क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे को स्पेस नहीं दे पा रहे थे।
45
मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है, जो कि तलाक के बाद एक्ट्रेस के साथ ही रहता है। उसका नाम अरहान खान है और उसकी उम्र 17 साल है। मां के खान परिवार से अलग होने के बावजूद भी पापा अरबाज, चाचा सलमान और दादा सलीम के साथ अरहान की अच्छी बॉन्डिंग देखने के लिए मिलती है। कई मौकों पर अरहान को खान परिवार के साथ देखा जा चुका है।
55
बहरहाल, अरबाज खान विदेशी मॉडल जॉर्जिया और मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों की अपनी-अपनी शादी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। वहीं, मलाइका को लेकर भी खबरें हैं कि वो अर्जुन कपूर से 2020 में शादी कर सकती हैं। हालांकि, वो भी शादी की खबरों से पूरी तरह से गलत बता चुकी हैं और कह चुकी हैं कि वो जब शादी करेंगी तो सभी को इस बात की जानकारी होगी।