- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मलाइका से तलाक पर फिर बोले अरबाज, चीजें काफी बिगड़ गई थी और यही एक मात्र रास्ता बचा था
मलाइका से तलाक पर फिर बोले अरबाज, चीजें काफी बिगड़ गई थी और यही एक मात्र रास्ता बचा था
मुंबई. सलमान खान के छोटे भाई और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म रिलीज हो चुकी है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के बीच अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा के साथ हुए तलाक और बेटे अरहान खान की कस्टडी के बारे में बात की है। एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो बेटे की कस्टडी के बारे में अरबाज ने कहा है कि अरहान की कस्टडी मम्मी मलाइका के पास है और मैं इसके लिए लड़ने वाले नहीं हूं। बता दें कि अरबाज-मलााइका ने शादी के 19 साल बाद तलाक लिया था। हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों को कई बार पार्टीज में देखा गया।
| Updated : Dec 29 2019, 10:12 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
अरबाज ने मलाइका के साथ तलाक पर कहा- 'जब आपका बच्चा हो तो ऐसे डिसीजन लेना काफी मुश्किल होता लेकिन ये जरूरी भी था। चीजें ऐसे मोड़ पर आ गई थी कि इसके लिए जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी रास्ता निकालना था'। अरबाज ने बेटे के लिए कहा, 'मेरा बेटा उस वक्त 12 साल का था और उसे चीजों की समझ होने लगी थी। उसे पता था कि क्या हो रहा है। उसे हमें बहुत कुछ समझाना नहीं पड़ा था'।
25
अरबाज ने कहा, 'मैं हमेशा अपने बेटे के साथ हूं। मलाइका को मेरे बेटे की कस्टडी मिली थी और मैं इसके लिए लड़ना नहीं चाहता क्योंकि मुझे लगता है कि वो बहुत छोटा था और उसे मां की जरूरत थी। अब वो 17 साल का हो गया है। वो चाहे तो अब ये फैसला ले सकता कि उसे कहां रहना है।'
35
अरबाज और मलाइका का तलाक 2017 में हुआ था। कुछ महीने पहले भी एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने मलाइका के साथ रिलेशनशिप पर बात की थी। अरबाज के मुताबिक, उन्हें नहीं पता कि परफेक्ट रिश्ता क्या होता है। उन्होंने कहा था, "मैंने अपने रिश्ते को 19 साल तक बचाने की कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया।"
45
मलाइका ने डिवोर्स के बदले अरबाज खान से एलुमनी अमाउंट के तौर पर 10 करोड़ रुपए मांगे थे। रिपोर्ट की मानें तो मलाइका 10 करोड़ रुपए से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं थी। वहीं, अरबाज ने मलाइका को एलुमनी अमाउंट के तौर 15 करोड़ रुपए दिए थे। बता दें कि दोनों ने 1998 में शादी की थी।
55
अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। वहीं, अरबाज विदेशी गर्लफ्रेंड जियोर्जिया के साथ जल्दी शादी कर सकते हैं।