- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अनुष्का ने सेलिब्रेट किया विराट का बर्थडे, फोटो शेयर कर कही ये बात: PHOTOS
अनुष्का ने सेलिब्रेट किया विराट का बर्थडे, फोटो शेयर कर कही ये बात: PHOTOS
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों भूटान में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को पति विराट का 31वां बर्थडे था, जिसे एक्ट्रेस ने बेहद ही खास तरीके से भूटान में ही सेलिब्रेट किया, जिसकी फोटोज अनुष्का ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं और इसके साथ उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी लिखी है।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
14

अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए उसके साथ कैप्शन लिखा, 'ये मेरे लिए आशीर्वाद है, मेरा दोस्त, आत्मविश्वास और मेरा सच्चा प्यार है। मुझे आशा है कि तुम्हें वो रोशनी मिले, जो हमेशा रास्ता दिखाए और तुम सही फैसला ले सको। हैप्पी बर्थडे मेरा प्यार।'
24
वहीं, अगर बात की जाए अनुष्का के द्वारा शेयर की गई फोटोज की तो वे विराट के संग किसी मठ में दीए जलाती नजर आ रही हैं।
34
इससे पहले एक्ट्रेस ने विराट संग कुछ फोटोज और भी शेय किए थे। इसमें वे पति के साथ खूब मस्ती करती दिखी थीं और खुशी जाहिर करते हुए बताया था कि जब वो ट्रेकिंग कर रही थीं तब एक गाय के बच्चे को चारा खिलाने गई थीं। तभी घर के मालिक ने आकर उन्हें चाय के लिए पूछा और एक्ट्रेस की सेवा भाव में गांववाले का पूरा परिवार लग गया।
44
इस बीच सभी के साथ अनुष्का ने फोटो भी क्लिक कराई। लेकिन इसमें दिलचस्प बात ये हुई कि उन्हें कोई पहचान नहीं पाया। ये बात एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा शेयर करके बताई थी।