- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बीच समुंदर में दोस्त को गले लगाती दिखीं चंकी पांडे की बेटी, सेलिब्रेट कर रही दोस्त का बर्थडे
बीच समुंदर में दोस्त को गले लगाती दिखीं चंकी पांडे की बेटी, सेलिब्रेट कर रही दोस्त का बर्थडे
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इन दिनों दुबई में हैं। वो वहां पर अपनी दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए गई हुई हैं। ऐसे में अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोस्त के मस्ती करते हुए कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में वो दोस्त के साथ समुंदर के बीच मस्ती कर रही हैं और उस पर ढेर सारा प्यार लुटा रही हैं।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

समुंदर के बीच जाकर अनन्या उसे गले से लगाकर उसे बर्थडे विश कर रही हैं और दोनों साथ में बर्थडे को एन्जॉय कर रही हैं। कुछ फोटोज में वो समुंदर के किनारे शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं और उसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'सात समुंदर पार।'
25
इसके साथ ही अनन्या पांडे ने समुंदर के बीच में दोस्त को गले लगाने वाली फोटोज भी शेयर किए हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'लंबे समय से मैं तुम्हारे साथ हूं, मैं जानती हूं कि अपनी बाकी की आने वाली जिंदगी तुम्हारे साथ खुशी के बिताने वाली हूं। हैप्पी बर्थडे डी, तुम मेरी सनसाइन हो।' अनन्या की फोटो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रही हैं और वो उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
35
बहरहाल, अगर अनन्या के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आई थी। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर ने भी लीड रोल प्ले किया था।
45
फिल्म में सभी एक्टर्स के साथ-साथ अनन्या पांडे की एक्टिंग लोगों ने जमकर तारीफ की थी। 'पति पत्नी और वो' ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का बिजनेस किया था।
55
बता दें, अनन्या पांडे ने इसी साल 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2' थी। इसमें उनके अपोजिट तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ ने भी लीड रोल प्ले किया था। मूवी को धर्मा प्रोडक्शन के तहत करण जौहर ने बनाया था।