- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 4 साल में 3 Flop मूवी देने वाली अनन्या पांडे शॉर्ट ड्रेस में खोज रही हिट होने का 'फार्मूला', देखें HOT PHOTOS
4 साल में 3 Flop मूवी देने वाली अनन्या पांडे शॉर्ट ड्रेस में खोज रही हिट होने का 'फार्मूला', देखें HOT PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनन्या पांडे (Ananya Panday) को बॉलीवुड में कदम रखे हुए चार साल हो गए हैं। लेकिन वो अभी तक पर्दे पर अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं। हालांकि स्टार किड्स होने की वजह से उनके चर्चे होते रहते हैं। लेकिन वो तब और भी ज्यादा सुर्खियों में होती हैं जब बोल्ड आउटफिट में निकलती हैं। चार साल में चार मूवी देने वाली अनन्या पांडे एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उन्होंने ही बेहद ही शॉर्ट ड्रेस में फोटोशूट कराया। जिसके बाद लोग उनके फिगर की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग मजे लेने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। आइए नीचे देखते हैं चंकी पांडे की लाडली की हॉटफोटोशूट और जानते हैं उनके बारे में कुछ फिल्मी बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
अनन्या पांडे के हिस्से में भले ही एक हिट फिल्म हैं, लेकिन वो इंडस्ट्री में लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं। एक्टिंग में भले ही उन्होंने कोई छाप नहीं छोड़ी हो, लेकिन फैशन सेंस से लोगों को प्रभावित जरूर किया हैं। हाल ही में एक अलग तरह का बिकिनी शूट करा के सबको हैरान कर दिया।
अनन्या अक्सर नेटिजन्स को अपने स्टनिगं लुक्स से परेशान कर देती हैं। वह पहले ही अपने बेहतरीन ड्रेसिंग स्टाइल से दिल जीत चुकी हैं। हाल में जो उन्होंने फोटोशूट कराया है उससे तो लोगों की नजर हट ही नहीं रही है।
'पति-पत्नी और वो' फेम ने रीगल बिकिनी अवतार में अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। अनन्या का फिगर बिकनी के लिए परफेक्ट है। पिंक और न्यूड आउटफिट में वो गजब की हॉट लग रही थी।
अनन्या पांडे ने साल 2019 में बड़े पर्दे पर Student Of The Year 2 के जरिए दस्तक दी। करण जौहर की इस मूवी में वो एक्टिंग से ज्यादा बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रही। हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई थी
इसके बाद चंकी पांडे की बिटिया पति-पत्नी और वो में दिखाई दीं। इस मूवी में इनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर थी। यह मूवी लोगों को पसंद आई थी। लेकिन फिल्म में अनन्या ज्यादा कुछ नहीं दिखाई पाई थीं।
फिर साल 2021 में गहराइयां आई। ओटीटी पर रिलीज मूवी को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया। अनन्या को लोगों ने एक्टिंग में जीरो और मोम की गुड़िया तक बता दिया। इस साल यानी साल 2022 में लिंगर (Liger) रिलीज हुई। लेकिन यह भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या, जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ ‘खो गए हम कहां’ में में दिखाई देंगी। इसके अलावा अनन्या आयुष्मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ में भी नजर आएंगी।
और पढ़ें:
58 साल के गोविंदा से एक और बच्चा चाहती हैं पत्नी सुनीता, TV पर बताई ऐसी वजह कि होने लगी चर्चा
बेझिझक श्रिया सरन ने किया पति संग लिपलॉक, मैचिंग कलर की ड्रेस में दिखे काजोल-अजय देवगन, 8 PHOTOS