- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ऑरेंज बिकिनी पहन समंदर में कातिलाना पोज देती दिखी अनन्या पांडे, खुले बालों में बेहद खूबसूरत लगी चंकी की बेटी
ऑरेंज बिकिनी पहन समंदर में कातिलाना पोज देती दिखी अनन्या पांडे, खुले बालों में बेहद खूबसूरत लगी चंकी की बेटी
मुंबई। चंकी पांडे (Chunky Pandey) की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) फिलहाल मालदीव में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। हाल ही में अनन्या ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बिकिनी में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में अनन्या समंदर में ऑरेंज कलर की बिकिनी में कातिलाना पोज देती दिख रही हैं। इस दौरान अनन्या एक फ्लेमिंगो टॉय पर बैठी नजर आ रही हैं। अनन्या ने अपने बाल खुले रखे हैं और ब्लैक गॉगल लगाया है। अनन्या की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अनन्या ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ग्लैमिंगो। बता दें कि अनन्या इन दिनों मालदीव्स के साउथ अरी अटॉल बीच पर हैं। अनन्या का अंदाज देख एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या खूब दिखती हो। इसके साथ ही उसने फायर इमोजी भी बनाया।
वहीं एक और शख्स ने कमेंट किया- ये हवा वाली फ्लेमिंगो सिर्फ पूल क पानी में चलती है। एक बार पीछे समंदर में ट्राइ करके देखो। एक अन्य शख्स ने मजे लेते हुए कमेंट किया- बेटी ऐसी तस्वीरें मत डाला करो, पाप लगेगा।
बता दें कि इससे पहले भी अनन्या ने मालदीव्स से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो ब्लैक बिकिनी और टॉप में नजर आई थीं। इसके साथ ही अनन्या ने गोल्डन नेक चेन, ब्लैक चोकर और पोनी हेयरस्टाइल से अपने लुक को कम्प्लीट किया था।
अनन्या की फोटो पर शनाया कपूर की मां महीप ने कमेंट करते हुए लिखा- ओह ऐनी। वहीं, कनिका कपूर, अनिता श्रॉफ, नीलम कोठारी, सीमा खान, अलाना पांडे ने भी हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते हुए अपने एक्सप्रेशन बयां किए थे।
बता दें कि अनन्या पांडे ने 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2' थी। इसमें उनके अपोजिट तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ ने भी लीड रोल प्ले किया था। मूवी को धर्मा प्रोडक्शन के तहत करण जौहर ने बनाया था।
अनन्या पांडे आखिरी बार फिल्म 'खाली-पीली' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर थे। इस फिल्म के बाद दोनों साथ में वेकेशन एन्जॉय करने मालदीव भी गए थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा अनन्या पांडे फिल्म लाइगर में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़े- सोनू सूद पर कई सौ करोड़ के संदिग्ध लेन-देन का आरोप, आइए जानते हैं ये एक्टर कहां-कहां से करता है तगड़ी कमाई
ये भी पढ़े- शादीशुदा महेश भट्ट के लिए इस कदर पागल थी परवीन बाबी कि बिना कपड़ों के ही आ गई थीं बेडरूम से बाहर
ये भी पढ़े- इस हीरोइन ने सलमान खान को दिए अपनी जिंदगी के 10 साल, लेकिन जब इसके साथ पकड़ा रंगे हाथ तो उठाना पड़ा ये कदम