- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ब्वॉयफ्रेंड संग लिव इन में रहती है अनन्या पांडे की बहन, बताया कैसा है इस पर पैरेंट्स का रिएक्शन
ब्वॉयफ्रेंड संग लिव इन में रहती है अनन्या पांडे की बहन, बताया कैसा है इस पर पैरेंट्स का रिएक्शन
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की चचेरी बहन और एक्टर चंकी पांडे की भतीजी अलाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद की स्टाइलिश और हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं। 25 साल की अलाना पांडे इंटरनेट सेंसेशन हैं। उनकी कोई भी फोटो और वीडियो सामने आती है तो वायरल हो जाती है। ऐसे में अलाना ने खुद के लिव इन में रहने का खुलासा किया है और बताया कि इस पर उनके पैरेंट्स का कैसा रिएक्शन था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अलाना ने कहा कि 'वो बहुत खुश थे। उन्हें याद है कि उन्होंने पहले अपनी मम्मी को बताया कि वो घर ले रहे हैं और वो बिल्कुल खुश थीं। आइवर से साथ रहने के अलावा, ये मेरा पहला घर भी था, जो उन्होंने दम पर खरीदा।'
अनन्या पांडे की कजिन ने कहा कि 'वो अपने इस घर का किराया खुद दे रही थीं। अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहने के साथ ही यह उनके जीवन में एक बड़ा कदम था कि उनकी खुद की एक जगह हो।'
अलाना से सवाल किया गया कि अपने लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में माता-पिता को बताना चाहिए था। इस पर उन्होंने कहा कि 'उन्होंने पहले ही इसका जवाब दे दिया था। माता-पिता हर चीज के बारे में सुपर ओपन माइंडेड हैं।'
'सिर्फ आइवर के साथ रहने के बारे में नहीं, उन्हें लगता है कि उनके माता-पिता सामान्य रूप से सुपर ओपन माइंडेड हैं, तो, कोई समझाने वाला नहीं था। उन्होंने सिर्फ एक दिन उन्हें फोन किया और कहा कि 'ये लड़का है। वो उससे प्यार करती हैं। वो साथ रह रहे हैं।'
अलाना और आइवर पिछले साल जून से लॉस एंजेलिस में एक साथ रह रहे हैं। उन्होंने कहा था कि 'घर में 8 महीने से रह रहे हैं, लेकिन अनौपचारिक रूप से, हम जानवरी से एक साथ रह रहे हैं, इसलिए एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है।'
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।