- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अमरीश पुरी के पोते पर एक्ट्रेस ने तानी बंदूक तो बदला लेने एक्टर ने निकाल लिया चाकू: PHOTOS
अमरीश पुरी के पोते पर एक्ट्रेस ने तानी बंदूक तो बदला लेने एक्टर ने निकाल लिया चाकू: PHOTOS
मुंबई. पिछले कुछ समय से 70 के दशक के इस फेमस विलेन अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर चर्चा में हैं। वे चिराग रुपरेल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ये साली आशिकी' से सिनेमा जगत में अपना परचम लहराने आ रहे हैं। इसे 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
| Published : Nov 05 2019, 04:26 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
)
ऐसे में मूवी 'ये साली आशिकी' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया है। इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर्स भी जारी किए जा चुके हैं। अगर ट्रेलर की बात की जाए तो इसकी कहानी पूरी तरह से कन्फ्यूजन से भरी है।
24
'ये साली आशिकी' में पता ही नहीं चल रहा है कि आखिर लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले कर रही शिवालिका ओबेरॉय को परेशान कौन करता है और मारना कौन चाहता है।
34
ऐसे में फिल्म के ट्रेलर का लॉन्चिंग इवेंट रखा गया था, जिसमें मूवी की पूरी स्टारकास्ट ने शिरकत की थी। इस मौके पर वर्धन पुरी और शिवालिका ओबेरॉय दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू और बंदूक तानकर फोटो क्लिक कराई।
44
'ये साली आशिकी' को राजीव अमरीश पुरी और मीना राजीव पुरी के प्रोडक्शन में बनी हैं।