- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अमिताभ बच्चन के चमकदार चेहरे के पीछे उनकी फैमिली नहीं बल्कि इस शख्स का है हाथ, 47 साल से है साथ
अमिताभ बच्चन के चमकदार चेहरे के पीछे उनकी फैमिली नहीं बल्कि इस शख्स का है हाथ, 47 साल से है साथ
मुंबई. अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के चलते तो चर्चा में रहते ही हैं। साथ ही वे फैन्स और अपने साथ काम करने वाले लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखते हैं। यहीं वजह है कि अमिताभ बच्चन के घर के बाहर रोज हजारों लोग उनसे मिलने पहुंचते हैं। आपको बता दें कि 77 साल की उम्र में भी अमिताभ बेहद एक्टिव है। इस उम्र में भी उनके चेहरे की चमक बनीं हुई है। और इसके पीछे जिस शख्स का हाथ है वो है उनका मेकअप मैन दीपक सावंत।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

अमिताभ अपने साथ काम करने वाले लोगों पर भी काफी भरोसा करते हैं और शायद यही वजह है कि चार दशक बीत जाने के बाद भी उनका मेकअप मैन आज भी उनके साथ है।
26
अमिताभ कई बार कह चुके हैं कि पर्दे के सामने दिखने वाले उनके लुक्स दरअसल पर्दे के पीछे मौजूद उनके मेकअप मैन दीपक सावंत का कमाल है। हाल ही में अमिताभ ने दीपक के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में अमिताभ के साथ दीपक और उनके परिवार को देखा जा सकता है।
36
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'दीपक, 47 सालों से मेरा मेकअप मैन। अपनी कमाई से उन्होंने मराठी और भोजपुरी फिल्में बनाईं। अपनी पत्नी के लिए एक छोटा रूम पार्लर शुरू किया। आज इस पार्लर को 40 साल हो चुके हैं। तीन स्टोरी बिल्डिंग में 40 से ज्यादा कर्मचारी हैं लेकिन मेरे मेकअप वर्क से उन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली है।'
46
बता दें कि बिग बी और दीपक ने 1973 में पहली बार साथ काम किया था। दीपक ने अमिताभ के मेकअप और हेयर स्पेशलिस्ट के तौर पर अपनी सेवाएं देनी शुरू की थी।
56
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों के लिए अमिताभ ने फिल्मों से ब्रेक लिया था तो उस वक्त भी दीपक का अमिताभ ख्याल रखते थे। दोनों के बीच बॉन्डिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दीपक द्वारा निर्मित एक फिल्म में अमिताभ ने बीमार होने के बावजूद काम किया था और उन्होंने इस फिल्म के लिए उन्होंने कोई फीस भी नहीं ली थी।
66
बात अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म झुंड, गुलाबो-सिताबो, ब्रहास्त्र में नजर आएंगे।