- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अमिताभ बच्चन ने शेयर की श्वेता और अभिषेक के बचपन की फोटो, लिखी इमोशनल पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने शेयर की श्वेता और अभिषेक के बचपन की फोटो, लिखी इमोशनल पोस्ट
मुंबई. बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रहे हैं। वे बेटे अभिषेक से जुड़े किस्से शेयर कर रहे हैं। अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अभिषेक और श्वेता की बचपन की फोटो शेयर की है। इसमें वे एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। T 3550 - The innocence of the child is what gives us the reason and the opportunity to make them, what they are .. Shweta and Abhishek .. in their prime .. !!🤣 pic.twitter.com/k6AuFYskhP — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2019
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

इस फोटो को शेयर करने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने कैप्शन लिखा, 'एक बच्चे की मासूमियत हमें वो वजह और मौका देती है कि हम भी उनकी तरह बन सकें। श्वेता और अभिषेक।' बिग बी के इस ट्वीट को यूजर्स खूब लाइक कर रहे हैं।
25
बहरहाल, वहीं अगर फोटो की बात की जाए तो इसमें अभिषेक और श्वेता ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ रखा है और ये फोटो रात की है, जिसमें दोनों ने नाइट सूट पहना हुआ है। इस एक जैसी नाइट ड्रेस में दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं।
35
इससे पहले चिल्ड्रेन्स डे पर अमिताभ ने अभिषेक द्वारा बचपन में लिखी शिकायत की चिट्ठी शेयर की थी, जिसे शेयर करने के साथ बिग बी ने जूनियर बच्चन की शिकायत के बारे में बताया था कि उन्हें बचपन में एक्टर से एक शिकायत रहा करती थी।
45
वहीं, अगर बात की जाए अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की तो उन्होंने हाल ही में टीवी रिएलिटी केबीसी के 11वें सीजन का आखिरी सूट कर शो को पूरा किया। इसके अलावा वो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' में जल्द ही नजर आने वाले हैं। 'ब्रह्मास्त्र' में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
55
परिवार के साथ फोटो क्लिक कराते अभिताभ बच्चन। शानदार पोज देते अभिषेक बच्चन।