- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Pandit Shivkumar Sharma Funeral: तस्वीरों में देखें अमिताभ-जया बच्चन समेत कौन-कौन श्रद्धांजलि देने पहुंचा
Pandit Shivkumar Sharma Funeral: तस्वीरों में देखें अमिताभ-जया बच्चन समेत कौन-कौन श्रद्धांजलि देने पहुंचा
दिग्गज संतूर वादक और फिल्म संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा (Pandit Shivkumar Sharma) का अंतिम संस्कार आज दोपहर लगभग 2:30 बजे मुंबई में होगा। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ पंडित शिवकुमार शर्मा के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे। बिग बी ने शिवकुमार शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बेटे राहुल शर्मा व अन्य परिजनों को सांत्वना दी। तस्वीरों में नीचे देखिए और कौन-कौन पंडित शिवकुमार शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचा...
- FB
- TW
- Linkdin
)
पंडित शिवकुमार शर्मा ने अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा (Rekha) और शशि कपूर (Shashi Kapoor) स्टारर सुपरहिट फिल्म 'सिलसिला' में संगीत दिया था। यश चोपड़ा (yash Chopra) के निर्देशन में बनी यह वह पहली फिल्म थी, जिसमें उनकी जोड़ी बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया (Haiprasad Chaurasiya) के साथ बनी थी और आगे इसे शिव-हरि (Shiv-Hari) के नाम से जाना गया। इसके बाद यश चोपड़ा की 'फासले', 'विजय', 'चांदनी', 'लम्हे', 'साहिबान' और डर' में भी इसी जोड़ी का संगीत सुनने को मिला था।
संगीत नाटक अकादमी और पद्मभूषण से अलंकृत पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन मंगलवार को हुआ। वे 84 साल के थे और किडनी की समस्या से जूझने के चलते डायलिसिस पर थे। हालांकि, बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है।
उन्होंने संतूर की मधुर तान से दुनियाभर में अपने ढेरों फैन्स बना लिए थे। उनकी संतूर की तान भारत से लेकर विदेशों तक में सुनाई दी। उन्होंने देश-विदेश के कई इंटरनेशन फेस्टिवल में हिस्सा लिया। उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना योगदान दिया।
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट कर लिखा था, "पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया असर पड़ेगा। उन्होंने संतूर को ग्लोबल लेवल पर लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।"
संघर्ष के दिन भी देखे
शिव-हरि जोड़ी फेम पंडित शिवकुमार शर्मा ने वह दिन भी देखे हैं, जब उनकी जेब में सिर्फ एक आना था और उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं था। इस बात का खुलासा खुद शिवकुमार जी ने एक इंटरव्यू में किया था। (पढ़ें पूरी खबर)