- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli इस एक्टर को कर रही डेट, कभी Javed Jaffrey के बेटे से जुड़ा था नाम
Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli इस एक्टर को कर रही डेट, कभी Javed Jaffrey के बेटे से जुड़ा था नाम
मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के अफेयर की खबरें लंबे समय से जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी के साथ आती रही हैं। हालांकि, अब नव्या का नाम फिल्म 'गली ब्वॉय' के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के साथ जोड़ा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत चतुर्वेदी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) को डेट कर रहे हैं। गली ब्वॉय के एक्टर संग कई बार दिखीं नव्या..
- FB
- TW
- Linkdin
)
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सिद्धांत और नव्या सीरियस रिलेशनशिप में हैं। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस खबर पर रिएक्ट नहीं किया है। वहीं नव्या के नाना यानी अमिताभ बच्चन सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्टिंग के फैन हैं। बता दें कि जब सिद्धांत की फिल्म 'गली ब्वॉय' हिट हुई थी तो अमिताभ ने उन्हें एक बुके भेजा था।
नव्या और सिद्धांत कई बार साथ में देखे जा चुके हैं। हालांकि, डेटिंग की खबरों पर दोनों ने ही फिलहाल चुप्पी साध रखी है। हालांकि, इस खबर के आते ही नव्या और सिद्धांत के फैंस दोनों को बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही फिल्म फोन बूथ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर भी होंगे।
बता दें कि इससे पहले जावेद जाफरी के बेटे मिजान का नाम अक्सर नव्या के साथ जोड़ा जाता रहा है। कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान मिजान जाफरी ने नव्या के साथ रिलेशनशिप और शादी को लेकर खुलकर बात की थी।
इंटरव्यू के दौरान मिजान से पूछा गया अगर आपके पास च्वॉइस हो कि मारने, शादी करने और हुक अप करने के लिए आप सारा अली खान, नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे में से किसे चुनेंगे तो आपका जवाब क्या होगा? इस पर मिजान ने कहा कि शादी वो नव्या से करना चाहेंगे, हुक अप सारा अली खान के साथ और मारना अनन्या पांडे को चाहेंगे।
इतना ही नहीं, मिजान ने नव्या के साथ अपना नाम जोड़े जाने को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा- मैं क्यों अपनाऊं जब कोई रिलेशनशिप है ही नहीं हम दोनों के बीच। दोस्ती का भी एक रिलेशनशिप होता है। सिर्फ ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और डेटिंग ही रिलेशनशिप नहीं होती। अगर हम किसी जगह साथ में दिखते हैं तो इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
बता दें कि नव्या नवेली और जावेद जाफरी के बेटे मीजान की मई, 2018 में एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें दोनों किसी पार्टी के दौरान कोजी होते दिख रहे थे। इसके पहले जुलाई 2017 में दोनों जब एक पार्टी से लौटे थे तो मीजान कार में मुंह छुपाते दिखाई दिए थे। तभी से उनके अफेयर की चर्चा मीडिया में शुरू हुई थीं।
हालांकि बाद में एक इंटरव्यू में मीजान ने सफाई देते हुए कहा था कि हम एक ही फ्रेंड सर्किल से आते हैं। वह मेरी बहन की सबसे अच्छी दोस्त है और मेरी भी फ्रेंड है। मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं।
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पिछले साल मई, 2020 में ग्रैजुएट हुई हैं। नव्या को पियानो बजाना पसंद है। कुछ साल पहले एक फोटो सामने आई थीं, जिसमें नव्या अपने नानाजी यानी अमिताभ बच्चन को पियानो बजाकर दिखा रही थीं।
नव्या ने 2016 में सेवन ओक्स स्कूल, लंदन से स्कूलिंग पूरी की है। इसी स्कूल में शाहरुख के बेटे आर्यन भी थे। स्कूलिंग के बाद उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी ज्वाइन की। नव्या के पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
ये भी पढ़ें -
घूंघट की आड़ में अपनी दुल्हनिया को मुस्कराते देख शरमा गए Rajkummar Rao, देखें शादी से जुड़ी हर PHOTOS
Meenakshi Sheshadri Birthday: जब सिर पर मंडराया ऐसा खतरा तो रातोंरात देश छोड़कर भाग गई ये हीरोइन