- Home
- Entertainment
- Bollywood
- महाअष्टमी पर पत्नी के साथ मां के दरबार पहुंचे अमिताभ, काजोल-रानी भी आईं नजर: PHOTOS
महाअष्टमी पर पत्नी के साथ मां के दरबार पहुंचे अमिताभ, काजोल-रानी भी आईं नजर: PHOTOS
मुंबई। नवरात्रि का त्योहार इन दिनों देशभर में काफी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। 6 अक्टूबर को महाअष्टमी के दिन अमिताभ बच्चन पत्नी जया के साथ दुर्गा पूजा पांडाल पहुंचे। यहां उन्होंने जया के साथ बैठकर मां दुर्गा की आराधना की। अमिताभ और जया के अलावा काजोल भी अपनी चचेरी बहन के साथ नजर आईं। इस दौरान काजोल जहां पीली साड़ी में दिखीं तो वहीं रानी ने लाल साड़ी पहन रखी थी।
| Updated : Oct 06 2019, 07:13 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
महाअष्टमी के मौके पर पत्नी जया के साथ पूजा करते अमिताभ बच्चन। काजोल भी बहन रानी मुखर्जी के आईं नजर।
28
अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी के साथ काजोल और रानी। दूसरी ओर मां दुर्गा की पूजा करतीं जया बच्चन और काजोल।
38
मां जगदम्बा की प्रतिमा के सामने अमिताभ बच्चन।
48
दुर्गा पूजा पांडाल में अमिताभ, जया बच्चन, काजोल, शरबानी मुखर्जी और टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती।
58
अयान मुखर्जी, बेटे युग के साथ काजोल, जया बच्चन, शरबानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन और देब मुखर्जी।
68
मां दुर्गा की झांकी के पास काजोल। काजोल की बेटी न्यासा और पति अजय देवगन नहीं दिखे।
78
दुर्गा पूजन के दौरान पत्नी जया बच्चन के साथ अमिताभ।
88
दुर्गा पूजन के लिए पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स ने मां की प्रतिमा के सामने खिंचाई फोटो।