- Home
- Entertainment
- Bollywood
- हाथ में गुलाब का फूल लिए शाहजहां बने सैफ की बेटी के साथ यूं नजर आए अक्षय कुमार, PHOTOS
हाथ में गुलाब का फूल लिए शाहजहां बने सैफ की बेटी के साथ यूं नजर आए अक्षय कुमार, PHOTOS
मुंबई. कोरोना काल में और अनलॉक की प्रक्रिया के बाद आम लोगों समेत सेलेब्स भी अपने काम पर लौट चुके हैं। हालांकि, अभी कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है, हर दिन हजारों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। सरकार ने काम पर लौटने के साथ-साथ सभी को इससे बचने के प्रीकॉशन्स लेने की अपील की है, जैसे- सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजर का लगातार उपोयग करने के लिए कहा है। ऐसे में सेलेब्स फिल्मों की शूटिंग भी पूरी सावधानी के साथ कर रहे हैं। ऐसे में अक्षय और सारा बीते दिनों आगरा में ताजमहल के पास अपने शेड्यूल की शूटिंग कर रहे थे, जहां से अक्षय की फोटो शाहजहां के गेटअप में सामने आई है...
- FB
- TW
- Linkdin
)
अक्षय कुमार की सारा अली खान के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वो शाहजहां के गेटअप में हाथ में गुलाब का फूल लिए नजर आ रहे हैं। वहीं सारा उनके साथ लहंगे में दिखाई दे रही हैं।
बता दें, अक्षय की ये फोटो उनके फैन पेज पर शेयर की गई है, जिसे शेयर करने के साथ ही जानकारी दी गई है कि अक्षय ने 'अतरंगी रे' से अपने शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। अब फैंस उनकी इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इससे पहले सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय की हाथ गुलाब लिए पोज देते फोटो शेयर की थी, जिसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'क्योंकि इंद्र धनुष से ज्यादा अतरंगी नहीं हो सकता। ये शाहजहां नहीं मिस्टर कुमार हैं।'
फैंस अक्षय की फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं। वो 'अतरंगी रे' में अक्षय के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक्टर का ये लुक देखने के बाद अब उन्हें फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
'अतरंगी रे' की शूटिंग के वीडियोज और फोटोज पहले भी सामने आ चुके हैं, जिसमें एक बार अक्षय और सारा नोएडा की सड़कों पर भी इसके कुछ शेड्यूल की शूटिंग करते दिखे थे।
वहीं, लॉकडाउन से पहले सारा अली खान बनारस में शूटिंग करते हुए दिखी थीं। जहां से फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। फिल्म 'अतरंगी रे' अगले साल रिलीज की जाएगी।