- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इन फोटोज में क्या आप पहचान सकते हैं अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स को, कभी थे इतने दुबले-पतले
इन फोटोज में क्या आप पहचान सकते हैं अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स को, कभी थे इतने दुबले-पतले
मुंबई. देश-दुनिया में कोरोना वायरस का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हजारों लोग रोज इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। इस महामारी के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत में भी इसका असर कम नहीं हुआ है। हर रोज कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। सरकार ने लोगों की सुविधा और जरूरत को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी आवश्यकता के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स की कुछ अनसीन और थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में सलमान खान, शाहरुख खान, काजोल, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर और करिश्मा कपूर का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बहन करिश्मा की गोद में बैठी करीना कपूर बेहद क्यूट नजर आ रही है। करिश्मा ने जहा 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था वहीं, करीना ने 2000 में। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के लुक में अब काफी चेंज देखने को मिलता है।
फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली शिल्पा शेट्टी कभी ऐसी दिखती थी। आज वे एकदम फिट और बेहद ग्लैमरस नजर आती है।
माधुरी दीक्षित और सलमान खान ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया है। उस दौर और अभी के दौर में देखे तो दोनों के लुक में काफी अंतर आ गया है।
कभी बड़े बाल और दुबले- पतले हुआ करते थे संजय दत्त और सलमान खान।
अजय देवगन के लुक में तो बहुत ज्यादा चेंज देखने को मिलता है।
90 के दशक में काजोल का लुक भी एकदम डिफरेंट था।
अक्षय कुमार और तब्बू ने एकाध फिल्म में साथ काम किया है। दोनों का लुक भी काफी बदल गया है।
फिल्म साजन में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और सलमान खान का लुक और स्टाइल एकदम अलग था।
फुर्सत में सलमान खान पापा सलीम खान के साथ क्रिकेट खेलते हुए।
मां बबिता के करिश्मा और करीना कपूर। दोनों की बहनों के लुक में काफी चेंज आया है।
पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम के साथ बैठी सोनाक्षी सिन्हा को तो पहचान पाना भी मुश्किल है।
पहले काफी दुबले-पतले थे आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार और काजोल। आज की बात करें तो सभी में कुछ न कुछ चेंज देखने को मिलता है।