- Home
- Entertainment
- Bollywood
- FLOP अक्षय कुमार यहां हुए हिट, अजय देवगन भी मचा रहे हैं धूम, यहां देखें OTT Most Watched की लिस्ट
FLOP अक्षय कुमार यहां हुए हिट, अजय देवगन भी मचा रहे हैं धूम, यहां देखें OTT Most Watched की लिस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ( akshay kumar) की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। फिल्म 'सूर्यवंशी'के बाद से वो एक हिट के लिए तरस रहे हैं। साल 2022 उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। लेकिन नए साल के शुरुआत में उन्हें खुश होने का मौका फिल्म 'कठपुतली'ने दिया है। अक्षय कुमार इस मूवी के जरिए ओटीटी पर धूम मचा रहे हैं। इस लिस्ट में अजय देवगन का नाम भी हैं। आइए नीचे जानते हैं डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया में किसने मारी बाजी....
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली' (Cuttputlli) पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई थी। Ormax की रिपोर्ट में सामने आया है कि यह मूवी ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी फिल्म बन गई है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में 'खिलाड़ी कुमार'एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई दिए थे जो सीरियल किलर को पकड़ने में दिमाग का इस्तेमाल करते हुए दिखाई देते हैं।
ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवी में दूसरे पायदान पर यामी गौतम की A Thursday है। यह पिछले साल डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस मूवी में यामी प्ले स्कूल टीचर की भूमिका में हैं। 'अ थर्सडे'में वो एक गंभीर मुद्दे को उठाती हुई नजर आती हैं।
तीसरे पायदान पर जगह बनाई है विक्की कौशल की 'गोविंदा मेरा नाम' ने, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस मूवी में विक्की कौशल के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर हैं।
चौथे नंबर पर दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां' हैं। इनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे। फिल्म में दीपिका बेहद ही बोल्ड अवतार में दिखाई दी थीं।
वहीं, पांचवें नंबर पर कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' हैं। इस मूवी में कार्तिक एक अलग किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं। 28 साल के सफल डेंटिस्ट बने हैं जिसकी शादी नहीं हो रही हैं वो कैसे एक शादीशुदा लड़की के प्यार में पड़ते हैं और उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है।
इस लिस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgn) का भी नाम भी हैं। उनकी वेब सीरीज Rudra The Edge of Darkness सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी वेब सीरीज है। यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर शो है। इसमें ईशा देओल और राशि खन्ना भी शानदार एक्टिंग करती दिखाई दे रही हैं।
वहीं, वेबसीरीज के दूसरे पायदान पर बॉबी देओल की 'आश्रम' सीरीज है। दो पार्ट में यह सीरीज आ चुका है। यह एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हैं। इसके तीसरे पार्ट का लोग इंतजार कर रहे हैं।
नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार की 'पंचायत 2' को तीसरा स्थान मिला हैं। जबकि पंकज त्रिपाठी की 'जस्टिस' को चौथा और द ग्रेट इंडियन मर्डर को पांचवें नंबर पर जगह मिली है। अगर आपने अभी तक इन वेब सीरीज और मूवी को नहीं देखा है तो वीकेंड पर देखने का प्लान बना सकते हैं।
और पढ़ें:
XXX स्टार आभा पॉल ने बेडरुम में दिखाया 'हुस्न',PHOTOS देख लोगों के छूटे पसीने
इस मामले में FLOP अक्षय कुमार बने No. 1, फिल्म Cuttputlli ने बना डाला ये शानदार रिकॉर्ड