- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस की मौसी के साथ रह चुका सलमान का अफेयर, मां का है एक्टर से पुराना नाता
'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस की मौसी के साथ रह चुका सलमान का अफेयर, मां का है एक्टर से पुराना नाता
मुंबई. शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'कबीर सिंह' में प्रीति का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर लीड रोल प्ले कर रहे हैं। क्रिसमस के मौके पर इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी।
| Published : Dec 26 2019, 10:30 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
इसके साथ ही कियारा आडवाणी अपनी फैमिली मम्मी पापा और भाई के साथ स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस कैजुअल लुक में पहुंची थीं और काफी कूल लग रही थीं। इसकी कुछ फोटोज सामने आए हैं।
26
बता दें, 'गुड न्यूज' सलमान के बर्थडे 27 दिसंबर को रिलीज की जा रही है। तो ऐसे में बता रहे हैं कियारा की फैमिली और सलमान के कनेक्शन के बारे में। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि सलमान का पहला अफेयर 19 साल की उम्र में कियारा की मौसी के साथ रहा था।
36
कियारा ने इस बात के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने कहा था कि उनकी मां सलमान को जानती थीं। क्योंकि दोनों ही बांद्रा में पले बढ़े हैं। वो अक्सर एक्ट्रेस की मां से कहा करते थे कि वे भविष्य के स्टार हैं। दोनों साथ में साइकिल भी चलाते थे। उनकी मम्मी ने सलमान की मुलाकात एक्ट्रेस की मौसी शाहीन से कराई थी और दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था।
46
अपनी मौसी और सलमान की रिलेशनशिप को लेकर कियारा का मानना है कि ये सलमान पहला रिलेशनशिप रहा होगा। गौरतलब है कि सलमान ने कियारा को बॉलीवुड में ब्रेक दिलाने में भी मदद की थी। साल 2014 में आई फिल्म 'फगली' के प्रोड्यूसर के साथ सलमान ने बात की थी और इसी फिल्म के साथ कियारा का डेब्यू हुआ था।
56
इसके बाद कियारा ने वेबसीरीज लस्ट स्टोरीज, फिल्म 'एम एस धोनी' और शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' में काम किया। एक्ट्रेस की एक्टिंग को 'कबीर सिंह' में खूब सराहा गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया था।
66
वहीं, अगर कियारा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सलमान के बर्थडे 27 दिसंबर के दिन रिलीज हो रही अक्षय और करीना स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास 'शेरशाह' और 'लक्ष्मी बम' है।