- Home
- Entertainment
- Bollywood
- एक आंख खराब, नाक पर गहरा कट और गले में मोटी सोने की चैन, ऐसा है बच्चन पांडे में अक्षय का लुक
एक आंख खराब, नाक पर गहरा कट और गले में मोटी सोने की चैन, ऐसा है बच्चन पांडे में अक्षय का लुक
मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का लुक सामने आया है। सामने आए लुक में अक्षय की एक आंख खराब, नाक पर गहरा कट और गले में मोटी-मोटी सोने की चैन पहन रखी है। उनकी जबरदस्त बॉडी और लंबी दाढ़ी-मूंछ देख फैन्स क्रेजी हो गए हैं। अक्षय का ये धांसू लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग कमेंट्स करते हुए जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने उन्हें किंग ऑफ बॉलीवुड तक कह दिया है।
| Updated : Feb 01 2020, 09:14 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर बच्चन पांडे का लुक शेयर किया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है। अक्षय ने फोटो शेयर कर लिखा- New look, new release date. Coming on 22nd January, 2021. In and as #BachchanPandey! #SajidNadiadwala @farhadsamji @kritisanon.
26
अक्षय का लुक फैन्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी तारीफ कर रहे हैं। बिपाशा बसु ने तालियां बजाते हुए इमोजी पोस्ट की है। भूमि पेडनेकर ने कमेंट करते हुए लिखा ओ माय गॉड। सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- आउटस्टेंडिग क्या लुक है।
36
कुछ ही घंटों में अक्षय के इस लुक को 15 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। फैन्स ने भी अक्षय का लुक देखकर खूब तारीफ की।
46
बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अब क्रिसमस पर सोलो रिलीज के लिए तैयार है। दरअसल, इससे पहले अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' भी क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन आमिर ने अक्षय और साजिद नाडियाडवाला से उनकी फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की, जिसपर हाल ही में अक्षय का भी रिएक्शन आया है।
56
आमिर खान ने ट्विटर पर अक्षय कुमार का धन्यवाद करते हुए लिखा, "कभी-कभी यह सब एक बातचीत में ही हो जाता है। मेरे दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला का धन्यवाद, जो उन्होंने मेरे एक अनुरोध पर अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। मैं उनकी फिल्म के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।"
66
आमिर खान के इस ट्वीट पर जबरदस्त अंदाज में रिएक्शन देते हुए अक्षय ने लिखा, "कभी भी आमिर खान। हम सभी यहां दोस्त हैं। फिल्म का नया लुक और नई रिलीज डेट प्रस्तुत कर रहा हूं। 22 जनवरी, 2021 को बच्चन पांडे के रूप में मिलते हैं।" बता दें कि फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं।