- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बच्चों की गाड़ी में मुंह में निप्पल दबाकर इवेंट में पहुंचे 52 साल के अक्षय, वायरल हो रही फोटोज
बच्चों की गाड़ी में मुंह में निप्पल दबाकर इवेंट में पहुंचे 52 साल के अक्षय, वायरल हो रही फोटोज
मंबई. अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इससे पहले सोमवार को इसका ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट रखा गया था। इसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने शिरकत की थी। ऐसे में इवेंट में देखना ये काफी दिसचस्प था कि अक्षय कुमार और दिलजीत बच्चों की गाड़ी में मुंह में निप्पल दबाकर इवेंट में पहुंचे थे।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

दिलजीत दोसांझ और अक्षय का ये लुक देखते ही बनता है। इवेंट से 'गुड न्यूज' की पूरी स्टारकास्ट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है।
26
इसके साथ दोनों एक्टर्स के इस पोज को देखकर करीना और कियारा का शानदार रिएक्शन देखने के लिए मिल रहा है। वे उनके इस पोज को देखकर खूब एन्जॉय कर रही हैं।
36
वहीं, फिल्म की दोनों हसीनाओं करीना कपूर और कियारा आडवाणी ने अक्षय और दिलजीत की गोद में बैठकर भी शानदार पोज देते हुए फोटोज क्लिक कराई।
46
बहरहाल, अगर बात की जाए 'गुड न्यूज' के ट्रेलर की तो ये काफी मजेदार है और इसमें कॉमेडी का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिल रहा है।
56
ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म की कहानी चारों स्टार्स के मम्मी पापा बनने की जद्दोजहद पर आधारित है। इसमें दिलजीत दोसांझ की वाइफ कियारा और अक्षय की पत्नी का रोल करीना प्ले कर रही हैं लेकिन इनका सरनेम सेम होने से। डॉक्टर्स के पास से फर्टिलाइजर चेंज हो जाता है।
66
जिसके कारण करीना दिलजीत के बच्चे और कियारा अक्षय के बच्चे की मां बन जाती हैं, इसके बाद का पूरा सीन देखते ही बनता है। 'गुड न्यूज' का डायरेक्शन राज मेहता ने किया है और करण जौहर के साथ अन्य ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म सभी को 27 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर देखने के लिए मिलेगी।