MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • 5 साल के भीतर तीसरी बार मां बनने जा रही अक्षय की ये एक्ट्रेस, 29 साल की उम्र में इनसे की थी शादी

5 साल के भीतर तीसरी बार मां बनने जा रही अक्षय की ये एक्ट्रेस, 29 साल की उम्र में इनसे की थी शादी

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay kuamr) के साथ फिल्म 'शौकीन' में काम कर चुकी एक्ट्रेस लीजा हेडन तीसरी बार मां बनने वाली हैं। खास बात ये है कि लीजा की उम्र अभी महज 34 साल है। हाल ही में लीजा ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वो बेबी बंप पर हाथ फेरती नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ लीजा ने जो कैप्शन लिखा है, उससे ये तो साफ हो गया है कि वो अपने तीसरे बच्चे के रूप में एक बेटी चाहती हैं। लीजा ने लिखा कि 'मैं मेरी महिला के साथ। फोटो में लीजा ने ऑरेंज टॉप और ब्लू जींस पहनी हुईं है। लीजा के बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 09 2021, 06:12 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

बता दें कि लीजा (Lisa Haydon) ने बीती 8 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसके जरिए उन्होंने बताया था कि वह तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। लीजा जब यह वीडियो शूट करती हैं तो अपने बेटे जैक से कहती है क्या तुम बता सकते हो मम्मी के टमी में क्या है? तो इस पर जैक कहते हैं बेबी सिस्टर।

29
Asianet Image

लीजा की तीसरी डिलीवरी इसी साल जून में होगी। लीजा हेडन ने 29 अक्टूबर, 2016 को लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी। लीजा और डिनो ने शादी से पहले करीब डेढ़ साल तक एक-दूजे को डेट किया था। 

39
Asianet Image

लीजा और डिनो ने थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी की थी। शादी की फोटोज लीजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थीं। लीजा के पति डिनो पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू ललवानी के बेटे हैं।

49
Asianet Image

शादी के करीब 7 महीने बाद 17 मई, 2017 को लीजा ने पहले बेटे जैक को जन्म दिया। लीजा ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट बेटे के जन्म से 5 महीने पहले जनवरी, 2017 में की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बिकिनी फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। 

59
Asianet Image

इस अनाउंसमेंट के बाद लीजा पूरी तरह से प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय करती नजर आईं। उन्होंने इस बीच कभी बाथटब में तो कभी बीच पर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। यही नहीं उन्होंने एक लीडिंग मैग्जीन के लिए खास बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट भी कराया था, जो कि कभी सुर्खियों में रहा। 
 

69
Asianet Image

बता दें कि लीजा हेडन ने फरवरी, 2020 में अपने दूसरे बेटे लियो को जन्म दिया था। दो बच्चों की मां होने के बावजूद लीजा हेडन फिजिकली काफी फिट हैं और खुद को बहुत एक्टिव रखती हैं। कुछ दिनों पहले लीजा ने एक मजेदार डांस वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी दोस्तों के साथ बेबी शॉवर एन्जॉय कर रही थीं।

79
Asianet Image

17 जून, 1986 को चेन्नई में जन्मीं लीजा हेडन का असली नाम एलिजाबेथ मैरी हेडन है। लीजा के पिता तमिल जबकि मां ऑस्ट्रेलियन मूल की हैं। उनकी बहन मल्लिका हेडन मॉडल और डीजे हैं। 2007 में भारत आने से पहले लीजा ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में रह चुकी हैं।

89
Asianet Image

लीजा आखिरी बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'(2016) में नजर आई थीं। इसके अलावा, लीजा बॉलीवुड में 'आयशा'(2010), 'रास्कल'(2011), 'क्वीन'(2014), 'द शौकीन्स'(2014), 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'(2016), 'हाउसफुल-3'(2016) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

99
Asianet Image

बड़े बेटे जैक के साथ लीजा हेडन। लीजा का बड़ा बेटा 4 साल का हो चुका है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories