- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ऐश्वर्या राय ने किया मम्मी पापा को याद, 50वीं सालगिरह पर पुरानी फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज
ऐश्वर्या राय ने किया मम्मी पापा को याद, 50वीं सालगिरह पर पुरानी फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज
मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने मम्मी-पापा को याद करते हुए उनकी एक पुरानी फोटो शेयर की है। दरअसल, ऐश ने फोटो शेयर कर अपने मम्मी-पापा को शादी की 50वीं सालगिरह पर बधाई दी है। फोटो के साथ उन्होंने बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा है। ऐश ने लिखा- '🥰😍❤️LOVE YOU ETERNALLY...and Beyond...ALWAYS ALLLLWAYS✨💝💐🤗😘🌟HAPPY 50th ANNIVERSARY MY GOLDEN ANGELS✨💖✨🌹'. इस पोस्ट पर ऐश के कई फैन्स ने बधाई दी है। बता दें कि ऐश के पापा का नाम कृष्णराज राय है, जो अब इस दुनिया में नहीं है। वहीं, उनकी मां का नाम वृंदा राय है, जो मुंबई में ही रहती हैं।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

ऐश्वर्या राय की मां को फोटो देखकर कोई कह सकता हैं कि वे हूबूहू अपनी मम्मी वृंदा की कॉपी है। बता दें कि वृंदा के साथ उनके दामाद अभिषेक बच्चन की बेहतरीन बॉन्डिंग है। अभिषेक अपने ससुराल में होने वाले फंक्शन्स में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
25
हाल ही में बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में अभिषेक बच्चन अपनी सासा का हाथ थामे उन्हें संभालते नजर आए थे।
35
सास वृंदा राय और पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन।
45
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म 'फन्ने खान' में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव थे।
55
खबरों की मानें तो ऐश जल्दी ही मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' में नजर आ सकती है।