- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दशहरे पर बेटी के साथ दिखीं ऐश्वर्या तो काजोल-रानी ने करन जौहर के साथ खेला सिंदूर : PHOTOS
दशहरे पर बेटी के साथ दिखीं ऐश्वर्या तो काजोल-रानी ने करन जौहर के साथ खेला सिंदूर : PHOTOS
मुंबई। नवरात्रि खत्म होने के बाद 8 अक्टूबर को देशभर में दशहरे का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने भी दशहरे पर जमकर एन्जॉय किया। इस दौरान ऐश्वर्या जहां बेटी आराध्या के साथ नजर आईं तो वहीं, काजोल और रानी मुखर्जी ने करन जौहर के साथ सिंदूर खेला। इस दौरान काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी और चचेरी बहन शरबानी भी शामिल थीं।
| Published : Oct 09 2019, 05:53 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
)
दशहरे के मौके पर बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय। दूसरी ओर सिंदूर खेला के दौरान काजोल और रानी मुखर्जी के साथ करन जौहर।
29
सिंदूर खेला रस्म के दौरान एक-दूसरे को सिंदूर लगातीं काजोल और रानी मुखर्जी।
39
सिंदूर खेला के दौरान करन जौहर के साथ काजोल।
49
सिंदूर खेला उत्सव में करन जौहर को सिंदूर लगातीं रानी मुखर्जी।
59
सिंदूर खेला उत्सव के दौरान पति करण सिंह ग्रोवर के साथ बिपाशा बसु।
69
सिंदूर खेला के बाद रंग छुड़ाने की कोशिश करतीं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी।
79
मां तनुजा और बहनों तनीषा और शरबानी के साथ सेल्फी लेतीं काजोल।
89
रानी मुखर्जी और काजोल के साथ करन जौहर। इस तस्वीर ने 'कुछ कुछ होता है' फिल्म की टीना और अंजली की यादें ताजा कर दीं।
99
करन जौहर के साथ काजोल, तनीषा और अयान मुखर्जी।