MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • टाइगर और कृति ने 'कॉफी विद करन' में किए रोमांस को लेकर ये खुलासे, शो में सामने आईं चौंकाने वाली ये 10 बातें

टाइगर और कृति ने 'कॉफी विद करन' में किए रोमांस को लेकर ये खुलासे, शो में सामने आईं चौंकाने वाली ये 10 बातें

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 7'  (Koffee with Karan 7) के हालिया एपिसोड में 'हीरोपंती' फेम एक्टर्स यानी कृति सेनन (Kriti Sanon) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)  नजर आए। आमतौर पर हर एपिसोड में करन खुद अपने मेहमानों की खिंचाई करते हैं और उनसे गहरे राज उगलवाते नजर आते हैं पर इस एपिसोड में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ ने खुद ही कई खुलासे करते हुए करन जौहर की ही बोलती बंद कर दी। 'कॉफी विद करण 7' के इस एपिसोड में काफी कुछ हुआ। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं शो के एपिसोड में हुए 10 मजेदार खुलासों के बारे में...

4 Min read
Akash Khare
Published : Sep 02 2022, 09:31 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110

1. टाइगर ने खोली कृति की पोल
शो पर जब करन जौहर ने कृति से पूछा कि क्या उन्हें बुरा नहीं लगता कि टाइगर श्रॉफ ने उन्हें कभी अप्रोच नहीं किया? तो कृति ने कहा कि वे कभी टाइगर को डेट नहीं करना चाहेंगी क्योंकि वे बहुत फ्लिप मारते हैं। इस बात पर टाइगर ने भी कह दिया कि उन्होंने कभी कृति को अप्रोच नहीं किया क्योंकि वह पहले से ही कमिटेड हैं।

210

2. कृति सेनन और आदित्य रॉय कपूर की नजदीकियां
इसी दौरान करन जौहर ने यह खुलासा भी किया कि अपनी एक पार्टी में उन्होंने कृति और आदित्य रॉय कपूर को कोज़ी होते हुए देखा था। यह सुनकर कृति हैरान रह गईं और बोलीं, 'मैं कभी कोने में जाकर कोज़ी नहीं होती और ये आप जानते हैं। लेकिन हां हम बातें कर रहे थे और वह बहुत ही फनी हैं। उनके साथ हैंगआउट करने में मजा आता है।'

310

3. आलिया भट्ट हैं कृति की इंस्पिरेशन
कृति ने शो पर कहा कि आलिया भट्ट उन्हें और बेहतर काम करने के लिए इंस्पायर करती हैं। वे उनके काम की फैन हैं। कृति ने कहा कि अगर उन्हें 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्म करने का मौका मिलेगा, तो वे जरूर वैसा रोल करेंगी।

410

4. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के ऑडिशन में रिजेक्ट हुई थीं कृति सेनन
शो में कृति ने यह खुलासा भी किया कि उन्होंने करन जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए ऑडिशन दिया था, पर रिजेक्ट हो गई थीं। कृति ने कहा, 'यह मेरे करियर का पहला ऑडिशन था। मुझसे 'बहारा' पर डांस करने और 'वेक अप सिड' के कुछ सीन्स करने के लिए कहा गया। उस वक्त मैंने बहुत खराब परफॉर्म किया था। मैं फिल्म के लिए तैयार नहीं थी।'

510

5. कृति की मां ने दिया था उनके रोमांटिक सीन पर यह रिएक्शन
शो पर कृति ने बताया कि एक बार उन्होंने मां को बिना बताए फिल्म 'राबता' में एक छोटा सा मेकआउट सीन कर लिया था। इस सीन को देखकर उनकी मां का हैरान रह गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि रोमांटिक सीन देखकर उनकी मां ने उनसे कहा था, 'कुछ ज्यादा नहीं है इसमें'।

610

6. दीपिका पादुकोण की वजह से रणवीर सिंह से जलते हैं टाइगर
करन जौहर ने जब टाइगर से पूछा कि उन्हें रणवीर सिंह की किस चीज से उन्हें जलन होती है तो एक्टर ने दीपिका पादुकोण का नाम लेकर सबको हैरान कर दिया। फिर टाइगर ने कहा कि दीपिका बहुत प्यारी हैं और काफी टैलेंटेड हैं, इसलिए उन्हें रणवीर से जलन होती है।

710

7. प्लेन में कर चुके हैं रोमांस
इस मौके पर टाइगर ने यह खुलासा भी किया कि वे प्लेन में रोमांस कर चुके हैं। दरअसल, शो में एक रैपिड फायर राउंड के दौरान करन जौहर ने टागर श्रॉफ से पूछा- वो कौन सी वियर्ड प्लेस है, जहां आपने मेकआउट किया? इसपर टाइगर ने कहा- हवा में... मेरे ख्याल से ये वियर्ड नहीं है, मेरे लिए ये काफी एडवेंचरस है।

810

8. टाइगर श्रॉफ ने खुद को सिंगल बताया
पिछले कुछ समय से टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं। लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा था। लेकिन करन के शो पर टाइगर ने कहा, 'मैं सिंगल हूं। कम से कम मैं तो ऐसा सोचता हूं।' टाइगर ने यह भी कहा कि वह और दिशा सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

910

9. टाइगर को हमेशा से ही है श्रद्धा कपूर पर क्रश
टाइगर श्रॉफ ने कबूल किया कि उन्हें श्रद्धा कपूर के प्रति हमेशा से आकर्षण रहा है और वह बहुत अच्छी हैं। टाइगर ने यह भी रिवील किया कि जब वह स्कूल में थे तो उस समय भी श्रद्धा पर उन्हें क्रश था।

1010

10. अमिताभ-रेखा को लेकर यह कह गए टाइगर
शो के 'बजर राउंड' में जब करन ने पूछा कि सेनन और टाइगर श्रॉफ से पूछा कि किस एक्ट्रेस ने फिल्म में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका और मां दोनों का रोल प्ले किया है। टाइगर ने सबसे पहले बज़र दबाया और जो जवाब दिया, उसे सुनकर करन जौहर को शॉक लग गया। टाइगर ने एक्ट्रेस रेखा का नाम लिया। शॉक्ड करन जौहर ने बताया कि रेखा जी ने कभी भी अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले नहीं किया। वहीदा रहमान और राखी हैं, जो फिल्मों में उनकी मां भी बनीं और प्रेमिका भी।

ये भी पढ़िए...

किशोर कुमार के बंगले में किरायेदार बनकर यह काम करेंगे विराट कोहली, आम जनता भी कर सकेगी विजिट

करन जौहर के शो पर अमिताभ-रेखा को लेकर टाइगर ने दिया यह बयान, बाद में हुआ गलती का एहसास तो खुद शर्मा गए एक्टर

क्या आपने देखा है पंकज त्रिपाठी का यह स्टाइल? रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन भी हो जाएंगे फेल

सेट पर चाय बेचने वाले के सवाल से हिल गए थे हिरानी, रोज जब तक एक सीन क्रिएट न हो नहीं लौटते थे घर

About the Author

AK
Akash Khare
 
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Andriod_icon
  • IOS_icon
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved