- Home
- States
- Bihar
- UPSC रिजल्ट में दिखा बिहार का जलवा : मजदूर का बेटा बना IAS, पिता की मौत के बाद कर्ज में डूब गया था परिवार
UPSC रिजल्ट में दिखा बिहार का जलवा : मजदूर का बेटा बना IAS, पिता की मौत के बाद कर्ज में डूब गया था परिवार
पटना : देश की सबसे बड़ी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2021) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। एक बार फिर UPSC में बिहार (Bihar) का डंका बजा है। कई छात्रों ने टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। जैसे ही परिणाम जारी किया गया, क्वाॉलिफाई छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जिन छात्रों ने एग्जाम में अपना परचम लहराया है, उनमें कोई मजदूर का बेटा है तो कोई किसान का तो किसी ने बड़ी कठिनाई से तैयारी कर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपने परिजन और गांव का नाम रोशन किया है। पढ़िए बिहार के उन छात्रों के बारें में जिन्होंने UPSC में झंडे गाड़ दिए हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
विशाल कुमार, 484वां रैंक
मजदूर के बेटे विशाल कुमार ने भी सफलता अर्जिक की है। उन्होंने 484वां रैंक लाकर मां-बाप और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वे मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। मीनापुर प्रखंड के मुकसुदपुर में उनका घर है। विशाल के पिता बिकाऊ प्रसाद की मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी। कर्ज के सहारे जैसे-तैसे परिवार का पेट चल रहा था। विशाल 10वीं में जिला में टॉप किया था। उसके बाद IIT कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। बेटे की सफलता से मां काफी खुश हैं।
अंकिता अग्रवाल, दूसरी रैंक
टॉपर्स की लिस्ट में पहले तीन स्थान पर लड़कियों का कब्जा है। इसमें दूसरे रैंक पर हैं अंकिता अग्रवाल। अंकिता अग्रवाल बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज की रहने वाली हैं। उनका पैतृक आवास बिहारीगंज में है। शुरुआती बढ़ाई भी उनकी यहीं से हुई है। कोलकात और दिल्ली से उन्होंने हायर एजुकेशन की डिग्री हासिल की है। उनके पिता व्यापारी हैं। पूरा परिवार कोलकाता में ही रहता है।
आशीष, 23वीं रैंक
पटना के आशीष को UPSC में 23वीं रैंक मिली है। वे बिस्कोमान कॉलोनी में रहते हैं। पहले प्रयास में ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले आशीष सिटी कॉर्पोरेशन में जॉब करते थे लेकिन तैयारी के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। उनके पिता हरेंद्र सिंह शेखपुरा का ITI कॉलेज हैं। बेटे की सफलता से पूरा परिवार खुश है। आशीष ने IIT BHU से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
अमन आकाश, 360वीं रैंक
रोहतास के अमन आकाश ने भी परीक्षा पास कर बड़ी सफलता पाई है। उनको 360वां रैंक मिली है। अमन वर्तमान में मध्यप्रदेश में SBI के मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। जॉब करते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उनका घर बिक्रमगंज शहर के शांति नगर मुहल्ले में है। यहीं के गांधी इंटर स्कूल से उनकी स्कूलिंग हुई है और सैनिक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की है।
अमन अग्रवाल, 88वां रैंक
UPSC-2021 की परीक्षा की टॉपर लिस्ट में बिहार के एक और छात्र ने परचम लहराया है। उनका नाम है अमन अग्रवार। कटिहार जिले के रहने वाले अमन अग्रवाल का 88वां रैंक आया है। उनके पिता का नाम दुर्गालाल अग्रवाल है। उनका घर राज हाता में है।
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस नेता की बेटी ने पास की देश की सबसे बड़ी परीक्षा, UPSC में हासिल की 45वीं रैंक
UPSC एग्जाम में राजस्थानीयों ने गाडे झंडे, टॉप-10 में सीकर का एक छोरा भी, आइए जानते हैं सफलता की कहानी