- Home
- States
- Bihar
- मां की लाश को जगा रहे मासूम का वीडियो देख हिल गए शाहरुख खान, घरवालों से किया संपर्क, कही-ये बात
मां की लाश को जगा रहे मासूम का वीडियो देख हिल गए शाहरुख खान, घरवालों से किया संपर्क, कही-ये बात
पटना (Bihar) । बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान कोरोना काल में लोगों की मदद करने में लगे हैं। बीते दिनों मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से वायरल हुए दिल दहला देने वाले वीडियो के बाद किंग खान ने दरियादिली दिखाई। शाहरूख खान अपने मीर फाउंडेशन की ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस नन्हे बच्चे की परिवार के साथ तस्वीर को साझा किया है। साथ ही लिखा है कि मैं समझ सकता हूं कि अपने माता-पिता को खोने की फीलिंग कैसी होती है। हमारा प्यार और समर्थन तुम्हारे लिए है बेटा। उन्होंने बच्चे के परिवार वालों से संपर्क कर उनकी मदद भी किया है। बता दें कि मां के मरने के बाद बच्चा शव के पास बेखबर होकर वहीं खेल रहा था, जबकि कोई उसकी ओर ध्यान ही नहीं दे रहा था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से एक वीडियो वायरल हुआ था। इसे राजद नेता तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव ने ट्वीट किया था। वीडियो में मां की मौत से बेखबर बच्चा उनके पास जाने की कोशिश कर रहा था। महिला की पहचान उरेश खातून (35) के तौर पर की गई है।
वीडियो में दिखा है कि महिला का शव प्लेटफॉर्म पर पड़ा हुआ था और इस दौरान ट्रेनों के आने-जाने की भी घोषणा हो रही है। वीडियो सामने आने के बाद शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन ने बच्चे की मदद की पेशकश की है।
मीर फाउंडेशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मीर फाउंडेशन उन सभी लोगों का शुक्रगुजार है जिन्होंने हमें इस बच्चे तक पहुंचने में मदद की जो अपनी मृत मां को उठाने की कोशिश कर रहा था। इस वीडियो ने सभी का दिल दहला दिया था। अब हम इस बच्चे को सपॉर्ट कर रहे हैं और फिलहाल इस बच्चे की देखभाल उसके दादा कर रहे हैं।
शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन के ट्वीट को रिट्वीट को करते हुए लिखा है कि आप सभी का शुक्रिया। जिन्होंने हमें इस बच्चे तक पहुंचाने में मदद की। हम सभी प्रार्थना करते हैं कि ये बच्च अपना मां को खोने के बाद जीवन जीने की ताकत ढूंढ लेगा।
शाहरुख खान ने लिखा है कि मैं समझ सकता हूं कि अपने माता-पिता को खोने की फीलिंग कैसी होती है। हमारा प्यार और समर्थन तुम्हारे लिए है बेटा।
पिछले महीने शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने खार के चार मंजिला ऑफिस को बीएमसी को दिया था। ताकि, उसे आइसोलेशन सेंटर बनाया जा सके। इसके अलावा शाहरुख खान ने की अपनी कंपनियों के साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में योगदान दिया था।