MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • States
  • Bihar
  • बड़ी बेटी ने खोला राज, बताया कौन है लालू का तीसरा बेटा, मंत्री ने फिर उठाया सवाल तो बोलीं-बंद करो गंदी राजनीति

बड़ी बेटी ने खोला राज, बताया कौन है लालू का तीसरा बेटा, मंत्री ने फिर उठाया सवाल तो बोलीं-बंद करो गंदी राजनीति

पटना (Bihar) ।  राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का तीसरा बेटा तरूण यादव कौन है का राज खुल गया। यह राज लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा ने खोला है। उधर, मंत्री नीरज कुमार ने फिर कुछ नए सवाल खड़े किए हैं। जिसपर मीसा भारती ने इसे गंदी राजनीति करार दिया है। बता दें कि 11 जून को जदयू नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि लालू प्रसाद न अपने परिवार को छोड़ा और न अपने गांव के लोगों को। लालू प्रसाद ने अपने गांव फुलवरिया के लोगों से जमीन लिखवा ली। इसमें कई जमीन ऐसी हैं, जिनके पेपर पर लालू यादव के बेटे के रूप में तेजप्रताप यादव और तरुण यादव के नाम हैं। पेपर्स में उन्हें अपना बेटा बताया है, जबकि दुनिया जानती है कि लालू यादव के दो बेटे (तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव) हैं। ये तीसरा बेटा तरुण यादव कौन है? वह कहां है? उसे सामने लाना चाहिए। तरुण को उसका वाजिब हक मिलना चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 13 2020, 09:16 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

मंत्री नीरज कुमार के इस आरोप पर लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा है कि तरुण यादव दरअसल तेजस्वी का ही बचपन का नाम है। यह उनका निक नेम है। तरूण यादव ही तेजस्‍वी हैं। साथ ही गंदी राजनीति बंद करने की नसीहत तक दे डाली। 
 

28
Asianet Image

बता दें कि मंत्री नीरज कुमार ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव ने तेजस्‍वी व तेज प्रताप यादव के अलावा एक और व्‍यक्ति तरुण यादव नाम से भी जमीन खरीदी है। जमीन के दस्‍तावेज के अनुसार वह लालू का तीसरा बेटा तरुण यादव है। उन्‍होंने पूछा कि क्‍या लालू यादव का बेटा है तरुण यादव? क्‍या वह दत्तक पुत्र  है? लालू यादव को इसे लेकर स्थिति स्‍पष्‍ट करनी चाहिए।
 

38
Asianet Image


मंत्री नीरज कुमार ने जमीन रजिस्ट्री के दस्तावेज भी जारी किए। ऐसे ही कुछ दस्‍तावेजों में खरीदार में तरुण कुमार यादव का भी नाम है। मंत्री ने यहां तक कहा कि इस तीसरे बेटे तरुण यादव को लालू उसका वाजिब हक दें।

48
Asianet Image

मीसा के बयान के अलावा खुद तेजस्‍वी का साल 2002 के एक कार्यक्रम में दिया बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने खुद को कक्षा सात में पढ़ने वाला बच्‍चा बताते हुए अपना नाम तरूण यादव बताया था। लालू परिवार के एक निकटवर्ती सूत्र ने बताया कि चूंकि यह नाम बचपन में रखा गया था, इसीलिए उस समय कागजात में तरुण यादव नाम का इस्तेमाल हुआ होगा। 

58
Asianet Image


मीसा ने कहा कि तेजस्‍वी ने मंत्री नीरज कुमार द्वारा तरूण के नाम से दिखाई गई संपत्ति को अपने चुनावी हलफनामा में भी दिखाया है। फिर कोई संदेह कहां रह जाता है? 

68
Asianet Image


मीसा ने बयान के बाद मंत्री नीरज कुमार ने फिर पलटवार किया है। नीरज कुमार ने कहा कि अगर तेजस्‍वी ही तरूण हैं तो संपत्ति का नए नाम से हस्‍तातरण क्‍यों नहीं कराया गया है? तेजस्‍वी ने नाम परिवर्तन को लेकर शपथ पत्र क्‍यों नहीं जारी किया है?

78
Asianet Image


तेजस्‍वी यादव ने भी कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को सबकुछ पता है, फिर वे दूसरे के कंधे पर बंदूक क्‍यों चला रहे हैं? तेजस्‍वी ने कहा कि नीतीश कुमार तो उनके साथ सरकार चला चुके हैं।

88
Asianet Image


आरजेडी प्रवक्‍ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू परिवार पर मिट्टी घोटाला और बस घोटाला के भी आरोप लगाए गए थे। सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती? सब जान गए हैं कि झूठे आरोप लगाकर लालू परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जाती रही है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories