- Home
- States
- Bihar
- शुभ तिथि में बिहार के पूर्व DGP ने जॉइन की JDU, बोले- मैं साधारण आदमी, राजनीति नहीं जानता
शुभ तिथि में बिहार के पूर्व DGP ने जॉइन की JDU, बोले- मैं साधारण आदमी, राजनीति नहीं जानता
पटना (Bihar) । बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) ने आज जदयू (JDU) की सदस्य ग्रहण कर लिया। यह सदस्यता उन्होंने काशी (वाराणसी-यूपी) के एक पंडित द्वारा बताए गए समय के अनुसार किया। बता दें कि वह एक दिन पहले ही सदस्यता ग्रहण कर लेते। लेकिन, पंडित द्वारा मुहुर्त सही न होने के कारण रख गए थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
वाराणसी (काशी) एक पंडित द्वारा गुप्तेश्वर पांडेय को आज जदयू में शामिल होने का शुभ मुहुर्त बताया गया था। जिसके अनुसार उन्हें शाम 4.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने को कहा गया था। हालांकि उन्होंने ऐसा ही किया।
सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार की रणनीति ने काफी प्रभावित किया है, इसलिए जदयू की सदस्यता ग्रहण करके उनके साथ काम करने का फैसला किया है।
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुझे खुद मुख्यमंत्री ने बुलाया था और शामिल होने के लिए कहा। मैं राजनीति नहीं समझता हूं। मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, जिसने अपना समय समाज के निम्न वर्ग के लिए काम करने में बिताया है।
पूर्व डीजीपी ने चुनाव के बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है, मेरे बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जो भी निर्णय होगा, मुझे मान्य होगा। दल के आदेश के अनुसार ही मैं भविष्य में काम करूंगा। चुनाव लड़ना है या नहीं, यह मेरा नहीं दल का फैसला होगा। वहीं खबर है कि जदयू उन्हें बक्सर या बक्सर के आसपास की किसी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा सकती।
बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय ने 22 सितंबर की देर शाम वीआरएस ले लिया था। वह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। 31 जनवरी 2019 को डीजीपी बनाया गया था, जिनका कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होने वाला था।