- Home
- States
- Bihar
- 3 नाबालिग बेटियों संग 6 साल से करता रहा रेप, चौथी बेटी को शिकार बनाया तो मजबूर मां ने तोड़ी चुप्पी; फिर...
3 नाबालिग बेटियों संग 6 साल से करता रहा रेप, चौथी बेटी को शिकार बनाया तो मजबूर मां ने तोड़ी चुप्पी; फिर...
पटना (Bihar) । पति के रूप में एक दरिंदे ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। तीन नाबालिग बेटियों के साथ 6 साल से रेप करता रहा। बात बढ़ी तो पत्नी को आगे कर बेटियों से माफी मांग लिया। वहीं, मां भी लोकलाज की भय से अपने पति के इस गुनाहों को जानते हुए भी चुप्पी साधे रही। लेकिन, बीते दिनों जब दरिंदे बाप ने अपनी 12 साल की सबसे छोटी बेटी को हवस का शिकार बनाया तो मां और पीड़ित बेटियों के सब्र का बांध टूट गया। वे अपने दरिंदे बाप के खिलाफ थाने में तहरीर देने पहुंच गई। जहां पुलिस केस दर्ज करा जांच में कार्रवाई में जुट गई है। यह घटना खगौल थाने इलाके का है।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
खगौल थाना अंतर्गत एक कालोनी निवासी निगम दास उर्फ पप्पू राम (40) दानापुर स्टेशन परिसर में मोची का काम करता है। उसने अपनी 16, 15 व 14 वर्षीय तीन नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म करता था। ये सिलसिला करीब छह वर्षो से जारी रहा।(प्रतीकात्मक फोटो)
25
नाबालिक लड़कियों के आरोपों के मुताबिक जब पिता की करतूत मां से बताई तो आरोपी ने माफी मांगकर मामला शांत करवा दिया।(प्रतीकात्मक फोटो)
35
पति की इस हरकत के बावजूद पत्नी लोक लाज के डर से चुप बैठी रही। इधर दुष्कर्मी पिता की हरकत बढ़ती रही।
(प्रतीकात्मक फोटो)
45
बीते दिन 12 साल की सबसे छोटी बेटी को भी पिता ने हवस का शिकार बनाया, तो मां का सब्र जवाब दे गया।(प्रतीकात्मक फोटो)
55
मां अपने बेटियों के साथ दरिंदे पति की शिकायत थाने में की खगौल थाने में की, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई। (प्रतीकात्मक फोटो)